दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा, जब बुधवार रात को भी शांतिवन के बाहर रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचल दिया, जिनमें से एक की मौत हो गई है। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चश्मदीदों का कहना है कि फुटपाथ पर रिक्शा चालक सो रहे थे और उसी दौरान आईटीओ से कश्मीरी गेट की दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार सफारी कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया।
टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद कार पलट गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कार के अंदर से बीयर के कैन भी बरामद किए गए हैं, जिससे इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि कार चालक नशे में रहा होगा।
बीते एक हफ्ते में राजधानी में फुटपाथ पर लोगों को कुचलने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले रविवार को निगमबोध घाट के पास भी ऐसे ही हादसे में एक गाड़ी ने 13 लोगों को कुचल दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं