विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2013

नोएडा में सरियों से लदे ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, दो जख्मी

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-60 में शुक्रवार सुबह हुए एक बेहद दर्दनाक हादसे में लोहे के सरियों से भरे ट्रक से एक कार की टक्कर हुई, जिससे सरिये कार के अंदर तक घुस गए, और कार चालक अमिताभ श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे नोएडा के सेक्टर-60 के निकट ह्युंडाई आई-10 मॉडल की कार (रजिस्ट्रेशन नंबर HR-26-BV-3854) सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के चक्कर में सरियों से बुरी तरह लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि सरिये कार को बुरी तरह बेधते हुए कई फुट आगे तक निकल गए।

इन सरियों से कार चला रहे एचसीएल कंपनी के एचआर प्रमुख अमित श्रीवास्तव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में से एक का नाम विक्रम बताया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा कार हादसा, ट्रक से टकराई कार, कार में घुसे सरिये, Noida Car Accident, Car Rams Into Truck
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com