
एयर इंडिया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विमानन सलाहकार फर्म सीएपीए ने जताई अाशंका
विनिवेश प्रक्रिया विफल होने पर नुकसान की आशंका
एयर इंडिया में विनिवेश की चल रही है तैयारी
यह भी पढ़ें : एयर इंडिया में विनिवेश : सरकार ने रुचि पत्र भेजने की तारीख बढ़ाई
सीएपीए ने कहा कि जब तक बोलीदाता को सफल होने की सूरत में राजनीतिक खतरों से उनके बचाव की गारंटी का भरोसा नहीं दिया जाएगा तब तक किसी के इसमें शामिल नहीं होने का एक प्रमुख कारण होगा. गौरतलब है कि, हाल ही में सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश के लिए रुचि पत्र (ईओआई) भेजने की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है. अब रुचि पत्र भेजने वाले पात्र बोलीदाताओं को 15 जून को सूचनादी जाएगी. मार्च में सरकार ने कहा था कि, ईओआई भेजने की आखिरी तारीख 14 मई होगी और पात्र रुचि वाले बोलीदाताओं का नाम 28 मई को सामने आएगा. एक आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि अब इस समयसीमा को बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 270 को-पायलटों की होगी नियुक्ति
इससे पहले 28 मार्च को सरकार ने घाटे में चल रही विमानन कंपनी एयर इंडिया में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने तथा प्रबंधन नियंत्रण निजी कंपनियों को स्थानांतरित करने की घोषणा की थी. मुनाफे में चल रही एयर इंडिया एक्सप्रेस और संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस भी विनिवेश प्रक्रिया का हिस्सा होंगी.
यह भी पढ़ें : VIDEO : AI की फ्लाइट में लगे जोरदार झटके, टूटकर गिरा खिड़की का पैनल, 3 यात्री घायल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)