विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

दूतावास की कार पर हमला मामला : पत्रकार की रिहाई की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हमले के मामले में गिरफ्तार पत्रकार सईद अहमद काजमी के समर्थन में कैंडिल लाइट रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने उनकी जल्द रिहाई की मांग की है। रैली में शामिल लोगों ने कहा कि काजमी एक बेहद सीनियर और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं और वह ऐसा कोई काम नहीं कर सकते।

सईद अहमद काजमी पिछले 20 सालों से भारत में पत्रकारिता कर रहे हैं और इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में उन्हें दिल्ली पुलिस ने 7 मार्च को गिरफ्तार किया था। काजमी के बेटे ने भी कहा है कि उनके पिता बेकसूर हैं और इस हमले से उनका कोई लेना−देना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saeed Ahmad Kazmi, Israel Car Blast, सईद अहमद काजमी, इस्राइल कार ब्लास्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com