नई दिल्ली:
दिल्ली में हुए इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हमले के मामले में गिरफ्तार पत्रकार सईद अहमद काजमी के समर्थन में कैंडिल लाइट रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने उनकी जल्द रिहाई की मांग की है। रैली में शामिल लोगों ने कहा कि काजमी एक बेहद सीनियर और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं और वह ऐसा कोई काम नहीं कर सकते।
सईद अहमद काजमी पिछले 20 सालों से भारत में पत्रकारिता कर रहे हैं और इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में उन्हें दिल्ली पुलिस ने 7 मार्च को गिरफ्तार किया था। काजमी के बेटे ने भी कहा है कि उनके पिता बेकसूर हैं और इस हमले से उनका कोई लेना−देना नहीं है।
सईद अहमद काजमी पिछले 20 सालों से भारत में पत्रकारिता कर रहे हैं और इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हुए हमले में शामिल होने के आरोप में उन्हें दिल्ली पुलिस ने 7 मार्च को गिरफ्तार किया था। काजमी के बेटे ने भी कहा है कि उनके पिता बेकसूर हैं और इस हमले से उनका कोई लेना−देना नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं