विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2012

दिल्ली विस्फोट में ईरान का हाथ होने पर हैरानी नहीं : अमेरिका

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में इस्राइली राजदूत की कार पर हुए धमाके पर अमेरिका ने कहा कि यदि इस हमले के तार ईरान से जुड़े मिले तो उसे कोई हैरानी नहीं होगी।
वाशिंगटन: भारत में इस सप्ताह के शुरुआत में इस्राइली राजनयिक के वाहन पर हुए हमले की जांच का परिणाम अभी आना बाकी है लेकिन अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि यदि इस हमले के तार ईरान से जुड़े मिले तो उसे कोई हैरानी नहीं होगी।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम विभिन्न स्तरों पर चल रही जांच के नतीजों का अभी इंतजार कर रहे हैं और हम सभी सरकारों के संपर्क में हैं।’’ उन्होंने कहा,  ‘‘लेकिन जैसा कि हमने कल कहा था कि अभी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है लेकिन हमले के तार ईरान से जुड़े हुए मिले तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी।’’ नई दिल्ली में इस्राइली राजनयिक के वाहन को एक मोटरसाइकिल सवार ने हमले का निशाना बनाया था। इस हमले में इस्राइली राजनयिक समेत कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

नूलैंड ने कहा , ‘‘ दिल्ली और जार्जिया की घटनाओं के संबंध में मैं इतना कहूंगी कि हमें जांच के नतीजों का इंतजार है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इस्राइल और पश्चिमों हितों को निशाना बनाया जा रहा है जिनमें अजरबेजान के बाकू में ईरान समर्थित हमला और बैंकाक तथा थाइलैंड में हिजबुल्ला से जुड़ा हमला शामिल है। ’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US On Delhi Blast, दिल्ली धमाके पर अमेरिका, Israel Car Blast, इस्राइली कार पर धमाका, अमेरिका, दिल्ली धमाका, America, Delhi Blast