विज्ञापन
Story ProgressBack

"इंदिरा गांधी का 'तीसरा बेटा' क्‍या BJP में शामिल हो सकता है?" : कमलनाथ को लेकर बोले MP कांग्रेस अध्यक्ष

दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले कमलनाथ कभी पार्टी नहीं छोड़ सकते. 

Read Time: 3 mins

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा बताया था. (फाइल)

भोपाल :

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने कमलनाथ (Kamal Nath) को अपना 'तीसरा बेटा' बताया था और उन अटकलों को खारिज कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पार्टी में कमलनाथ के सहयोगी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भी इन अटकलों को खारिज किया और इन बातों को 'मीडिया की उपज' करार दिया. 

पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, 'क्या आप इंदिरा जी के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकते हैं?'

उन्होंने कहा कि कमलनाथ बुरे दौर में कांग्रेस के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्च 2020 में भाजपा में शामिल होने के बाद उनके (कमलनाथ के) नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. 

मीडियाकर्मियों को उत्‍साहित नहीं होने के लिए कहा 

भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच, कमलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे और कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी, तो वह पहले मीडिया को बताएंगे. 

पत्रकारों के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत में कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों को उत्साहित नहीं होने को कहा. 

कमलनाथ कांग्रेस को नहीं छोड़ सकते : दिग्विजय 

वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले कमलनाथ कभी पार्टी नहीं छोड़ सकते. 

उन्होंने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा, 'ब्रेकिंग के चक्कर में मत पड़ो. मैंने कल रात करीब साढ़े दस या 11 बजे कमलनाथ जी से बात की थी. वह छिंदवाड़ा में हैं. वह व्यक्ति जिसने अपनी राजनीतिक पारी गांधी और नेहरू परिवार के साथ शुरू की....वह उस समय पार्टी के पीछे खड़ा था जब पूरी जनता पार्टी और तत्कालीन सरकार इंदिरा जी को जेल भेज रही थी.''

गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ किया काम

सिंह ने कहा, ‘‘ क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि ऐसा व्यक्ति कांग्रेस, सोनिया जी और इंदिरा जी के परिवार को छोड़ देगा? आप सभी को इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए.''

कमलनाथ (78) ने गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है. कमलनाथ का मध्य प्रदेश के साथ संबंध 1979 से है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना तीसरा बेटा बताया था. उनका जन्म 1946 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. 

ये भी पढ़ें :

* कमलनाथ BJP में शामिल होने पर कर रहे हैं विचार, कांग्रेस से जताई 'नाखुशी' : सूत्र
* कमलनाथ ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर दिया जवाब, नकुलनाथ ने अपने बायो से कांग्रेस हटाया
* BJP में जाने की अटकलों के बीच बेटे के साथ दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की खबर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिहार में पुलों के टूटने का सिलसिला जारी, मोतिहारी में ध्वस्त हुई पुलिया
"इंदिरा गांधी का 'तीसरा बेटा' क्‍या BJP में शामिल हो सकता है?" : कमलनाथ को लेकर बोले MP कांग्रेस अध्यक्ष
मां के अंतिम संस्कार के लिए जेल से बाहर आया गैंगस्टर काला जठेड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच दी मुखाग्नि
Next Article
मां के अंतिम संस्कार के लिए जेल से बाहर आया गैंगस्टर काला जठेड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच दी मुखाग्नि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;