कैंपा कोला सोसाइटी के निवासियों ने आज लगातार दूसरे दिन अवैध फ्लैटों की बिजली और पानी की आपूर्ति काटने आए नगर निकाय अधिकारियों को परिसर में घुसने नहीं दिया। उधर, नगर निकाय के अधिकारियों ने सोसाइटी के लोगों के खिलाफ कर्तव्य का निर्वहन करने में बाधा डालने को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।
शुक्रवार की विफल कवायद की पुनरावृत्ति के तहत वृहन्न मुंबई नगर निगम के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण मुंबई के वरली इलाके में स्थित आवासीय परिसर में पहुंचे और वहां के निवासियों को परिसर में आने देने के लिए समझाने की विफल कोशिश की। लेकिन यहां महिलाएं और लड़कियां हाथ जोड़कर एमसीजीएम अधिकारियों से 'मानवीय संकट' को समझने और वहां से चले जाने की गुहार लगा रही थीं। इस दौरान कैंपा कोला निवासियों ने मंत्रोच्चार के बीच परिसर के भीतर हवन किया।
आवासीय परिसर में निर्मित 96 अवैध फ्लैटों को गिराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लैस नगर निकाय अधिकारियों ने बार-बार कैंपा कोला निवासियों से अनुरोध किया कि वे उन्हें अवैध फ्लैटों की बिजली, पानी और पाइप गैस की आपूर्ति को काटने के लिए परिसर के भीतर आने दें, लेकिन उनका प्रयास विफल ही रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं