विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा की तीन और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Elections) के लिए शनिवार को 13 राज्यों में तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग हुई. कुछ जगहों पर लोगों में उत्साह दिखा तो कुछ जगहों पर कम लोग वोट डालने के लिए पहुंचे. उपचुनाव के लिए शनिवार को 50 प्रतिशत से 86 प्रतिशत तक मतदान हुआ, जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और अन्य जानेमाने नेता मैदान में हैं. चौटाला ने केंद्र के तीन नए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी, जिसके बाद उपचुनाव करवाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया.

असम की पांच विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 51.65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर एक बजे तक करीब 38 प्रतिशत वोट पड़े हैं. मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक खंडवा लोकसभा सीट में 59% से अधिक और विधानसभा सीटों पर 31.83 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के दौरान चार विधानसभा क्षेत्रों में शाम साढ़े चार बजे तक 59.68 फीसदी मतदान हुआ.

कई विधानसभा सीटों पर शुरुआती घंटों में ही 8 से 10 फीसदी तक मतदान हो गया था. वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच थे. बिहार में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्हें बूथ के बाहर कतार में खड़ा देखा गया. मतदाता आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं. अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा. 

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर करीब 10 फीसदी मतदान सुबह दो घंटे में हो चुका था. हनागर में 9 बजे तक 8.77 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है. मतगणना दो नवंबर को होगी.

लोकसभा की तीन सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, कुछ विधानसभा सीटों पर विधायक के निधन के कारण जबकि कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार के दल बदलने के लिए इस्तीफा देने के कारण सीट रिक्त हुई.

Here are the Bypolls 2021 LIVE Updates in Hindi:
 



 

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 78.75 प्रतिशत और मंडी लोकसभा सीट पर सबसे कम 57.73 प्रतिशत मतदान हुआ. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंडी लोकसभा सीट में 57.73 और फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर क्रमश: 66.2, 64.97 और 78.75 प्रतिशत मतदान हुआ. (भाषा)
असम में विधानसभा की पांच सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कुल 7.96 लाख मतदाताओं में से करीब 73.38 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. उन्होंने बताया कि गोसाईंगांव, भवानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. निर्वाचन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "फिलहाल पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 73.38 प्रतिशत होने का अनुमान है." सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत रविवार को अंतिम संकलन के बाद थोड़ा बढ़ने की संभावना है.(भाषा)
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि तारापुर, कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव चल रहा है, सरकार पूरी कोशिश कर रही है किस प्रकार जनता में डर पैदा किया जा सके. धन,बल का भी प्रयोग किया जा रहा है. हमें खबर मिल रही है कि राजद के प्रत्याशी जीत रहे हैं. हर वर्ग के लोगों का वोट हमें मिल रहा है.(ANI)
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा बूथ कैप्चरिंग के कथित प्रयास पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. (ANI)

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार शाम पांच बजे तक लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चारों सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. अधिकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक दिनहाटा में 69.97 प्रतिशत, शांतिपुर में 76.14 प्रतिशत, खरदाह में 63.90 प्रतिशत और गोसाबा में 75.91 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 6.30 बजे तक का अंतिम मतदान प्रतिशत रविवार को ही उपलब्ध होगा. (भाषा)
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 66.1 प्रतिशत और मंडी लोकसभा सीट पर सबसे कम 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. (भाषा)
असम विधानसभा की पांच सीटों के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव के लिए पंजीकृत कुल 7.96 लाख मतदाताओं में से 69.60 प्रतिशत ने शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह जानकारी अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि गोसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 76.71 प्रतिशत मतदान गोसाईगांव विधानसभा क्षेत्र में हुआ. वहीं, थोवरा में 75.07 प्रतिशत, भबानीपुर में 74 प्रतिशत, तामुलपुर में 62 प्रतिशत और मरियानी में 61.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.(भाषा)
मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के तहत खंडवा लोकसभा क्षेत्र में पांच बजे तक 59.02 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 63.02 प्रतिशत वोट डाले गए. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार प्रदेश के जोबट में 50.90 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 76.05 तथा रैगांव विधानसभा सीटों पर 66.66 प्रतिशत मतदान हुआ.खंडवा लोकसभा क्षेत्र में पांच बजे तक कुल 59.02 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. (भाषा)

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शाम चार बजे तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 65.88 प्रतिशत और मंडी में 47.17 प्रतिशत मतदान हुआ. मंडी लोकसभा सीट और फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और धीरे-धीरे इसने रफ्तार पकड़ी. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम चार बजे तक मंडी में 47.17 प्रतिशत जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए क्रमश:54.73 प्रतिशत, 53.97 प्रतिशत और 65.88 प्रतिशत मतदान हुआ.(भाषा)
पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के दौरान चार विधानसभा क्षेत्रों में शाम साढ़े चार बजे तक 59.68 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक दिनहाटा विधानसभा सीट पर 61.52 फीसदी मतदान हुआ जबकि गोसाबा सीट पर 66.07 फीसदी मतदान हुआ. खरादहा सीट पर 52.37 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि शांतिपुर सीट पर 64.18 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.(ANI)
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए पहले छह घंटे में 33 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए 39.24 से 48.19 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुहावने मौसम के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे धीमी गति से शुरू हुआ था और अब गति पकड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मतदान के शुरुआती छह घंटे में मंडी लोकसभा सीट पर 33.17 प्रतिशत जबकि फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए क्रमश: 39.32, 39.24 और 48.18 प्रतिशत मतदान हुआ. मंडी में कुल 12,99,756 मतदाता, फतेहपुर में 87,222, अर्की में 92,609 और जुब्बल-कोटखाई में 70,965 मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.(भाषा)
मेघालय में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और अपराह्न एक बजे तक करीब 48 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खार्कोन्गोर ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि शाम को मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की उम्मीद है. ख्य निर्वाचन अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''अपराह्न एक बजे तक तीनों निर्वाचन क्षेत्रों के एक लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से लगभग 48 प्रतिशत अपना वोट डाल चुके हैं.''
तेलंगाना के हुजूराबाद उपचुनाव पर भाजपा के सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा है कि हुजूराबाद में बीजेपी उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे. इससे चंद्रशेखर राव (तेलंगाना के सीएम) के अहंकार को सबक सिखाया जाएगा और तेलंगाना में सरकार बनाने की दिशा में यह भाजपा का एक और मील का पत्थर होगा. (ANI)
चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को हंगल और सिंदगी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में अपराह्न 3.30 बजे तक 56.78 प्रतिशत मतदान हुआ. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 7.30 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग के अनुसार, हंगल और सिंदगी विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3.30 बजे तक क्रमश: 62.72 प्रतिशत और 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ. मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा 2 नवंबर को होगी. (ANI)
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उपचुनाव में हार के डर से कांग्रेस पागल हो गई है. चुनाव से पहले, उन्होंने पैसे बांटने और लोगों को धमकाने सहित अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल किया. पृथ्वीपुर के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को धमकाया जा रहा है. बीजेपी एजेंटों पर हमले हो रहे हैं. (ANI) 
हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 43 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अनुमानित 43.01 फीसदी मतदान हुआ है. (भाषा)
असम की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इन सीटों पर शनिवार को दोपहर एक बजे तक 51.65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए मतदान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि पांच सीटों पर 31 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करीब 7.96 लाख मतदाताओं के हाथ में है. (भाषा)
स्वतंत्र भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का रेड कारपेट पर स्वागत, 104 साल की उम्र में डाला वोट
स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 104 वर्षीय श्याम सरन नेगी का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया. लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रयास के रूप में वह इस उम्र में मंडी लोकसभा उपचुनाव में वोटिंग करने के लिए किन्नौर के कल्पा में मतदान केंद्र पर पहुंचे. 

बिहार विधानसभा उपचुनाव: दो सीटों पर करीब 38 प्रतिशत वोटिंग
बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुश्वेवरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37.92 फीसदी मतदान हुआ. कुश्वेवरस्थान में 36.55 प्रतिशत और तारापुर में 39 फीसदी मतदान हुआ.
पश्चिम बंगाल में हो रहे उपचुनाव के तहत राज्य की चार विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक दिनहाटा में 47.83%, शांतिपुर में 48.02%, खरदाहा में 36.70% और गोसाबा (एससी) में 52.19 प्रतिशत मतदान हुआ. (एएनआई)
असम की 5 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में अब तक 51.65 प्रतिशत वोटिंग (एनडीटीवी)

मध्य प्रदेश उपचुनाव : दोपहर 12 बजे तक खंडवा में 25.23%, विधानसभा सीटों पर 31.83% मतदान
मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के तहत खंडवा लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक 25.23 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 31.83 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन विभाग ने यह जानकारी दी. 

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार प्रदेश के जोबट में 28.55 प्रतिशत, पृथ्वीपुर में 34.52 तथा रैगांव विधानसभा सीट पर 33.62 प्रतिशत मतदान हुआ. खंडवा लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे तक कुल 25.23 प्रतिशत मतदान हुआ. (भाषा)
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने परिवार के साथ डाला वोट
मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मुरहाग में मतदान केंद्र संख्या 36 पर वोट डाला. (ANI)
बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुश्वेवरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हुआ. (ANI)
मिजोरम में तुइरियाल विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 17% मतदान दर्ज किया गया: निर्वाचन आयोग (ANI)
कर्नाटक की हनागल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.77 प्रतिशत वोटिंग हुई. (ANI)
बंगाल उपचुनाव के दौरान 9 बजे तक मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुबह 9 बजे तक मतदान- 
दिनहाटा-11.12% 
शांतिपुर-15.40% 
खरदाहा-11.40%  
गोसाबा (एससी)- 10.37% (ANI)



कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्‍थान में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
राजस्थान में वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक होगा और इसमें कोरोना वायरस संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन होगा.

धरियावाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गौतम लाल मीणा और वल्लभनगर में कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण उपचनुाव हो रहे हैं। इन दोनों नेताओं का कोविड-19 से निधन हो गया था. (भाषा)

हरियाणा में ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ
हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला की नजरें एक बार फिर इस सीट पर जीत हासिल करने पर टिकी हैं. चौटाला ने केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. 

इस सीट पर 1.85 लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं. मतदान के लिए कुल 211 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 121 को संवेदनशील और अत्यधिक संवदेनशील माना गया है.

उपचुनाव में कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें ज्यादातर निर्दलीय हैं. हालांकि अभय चौटाला, बेनीवाल और गोबिंद कांडा को प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है. (भाषा)

पश्चिम बंगाल के दिनहाटा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग मतदान करने पहुंचे. (ANI)
बिहार में वोटिंग को लेकर उत्साह
बिहार की कुश्वेवरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. तस्वीरें दरभंगा के एक मतदान केंद्र की हैं. (ANI)
उपचुनाव में लोग मतदान करने पहुंचे
पश्चिम बंगाल के खरदाहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग मतदान करने पहुंचे. आज पश्चिम बंगाल की गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा, शांतिपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. (ANI)


बंगाल में मतदान केंद्रों के बाहर जुटे मतदाता
पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना और दिनहाटा कूचबिहार में मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है, जहां आज विधानसभा चुनाव होने हैं. जिन अन्य स्थानों पर आज उपचुनाव होंगे उनमें नदिया जिले का शांतिपुर और दक्षिण 24 परगना का गोसाबा शामिल हैं. (ANI)
MP की एक लोकसभा, 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर
खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों-अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा. इन चारों सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. 

इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट सहित दो सीटों पर भाजपा का कब्जा था, जबकि बाकी दो सीट कांग्रेस के पास थीं. (भाषा)

नगालैंड में एनडीपीपी के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी

नगालैंड की शमातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई थी. हालांकि, क्षेत्रीय दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार को 13 अक्टूबर को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. (भाषा)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com