विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

कौन हैं काठमांडू में मोदी-शरीफ के बीच 'मुलाकात करवाने वाले' सज्जन जिंदल...?

कौन हैं काठमांडू में मोदी-शरीफ के बीच 'मुलाकात करवाने वाले' सज्जन जिंदल...?
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्‍तान यात्रा के दौरान भारत के कारोबारी सज्‍जन जिंदल की मौजूदगी मीडिया के साथ ही हर किसी के लिए चर्चा का विषय रही। कारोबारी सज्‍जन जिंदल को पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोनों का करीबी माना जाता है।

बताया जाता है कि नेपाल के काठमांडू शहर में पिछले साल नवंबर में हुई सार्क समिट के दौरान मोदी-शरीफ की मुलाकात अरेंज करने में उनकी प्रमुख भूमिका थी। इस बात का खुलासा एक अंग्रेजी अखबार ने एनडीटीवी की बरखा दत्त की आने वाली किताब के हवाले से किया।

कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भाई
इस अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ और मोदी के बीच यह बैठक नवंबर में काठमांडू के एक होटल में हुई थी। इसका इंतजाम भारत के बड़े स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल ने किया था। सज्‍जन को भारत के स्टील किंग के रूप में जाना जाता है और वे कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल के भाई हैं। मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच रिश्ते सुधारने पर रजामंदी बनी थी।

शरीफ के लिए टी पार्टी की मेजबानी की थी
जिंदल स्टील्स के मालिक सज्जन जिंदल को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है। साथ ही उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके बेटे सज्जन जिंदल से भी अच्छे रिश्ते हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने आए शरीफ के लिए जिंदल ने ही चाय पार्टी होस्ट की थी। इसके बाद वे शरीफ के बेटे हुसैन को लंच के लिए लेकर गए थे। कहा तो यह तक जा रहा है कि पीएम मोदी के ताजा पाकिस्‍तान दौरे में भी सज्‍जन की खास भूमिका रही हैं। सज्‍जन इस मुलाकात के दौरान लाहौर में मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सज्‍जन जिंदल, मोदी की पाक यात्रा, कारोबारी, Sajjan Jindal, Modi's Pak Visit, Businessman, Kathmandu, काठमांडू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com