आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. विजयवाड़ा पंडित नेहरू बस स्टैंड (Vijayawada's Pandit Nehru Bus Station)पर एक APSRTC बस के प्लेटफॉर्म से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब 8:20 बजे हुआ. क्षेत्रीय प्रबंधक एम येसु दानम ने बताया कि बस को पीछे करने के बजाय चालक प्लेटफॉर्म को पार करते हुए आगे बढ़ गया. इस कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच, सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुर्घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं.
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh: 2 dead and 3 injured after an RTC bus rammed into a platform at the Vijayawada bus stand. Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy announced Rs 10 lakh ex-gratia to the kin of the deceased and assures to provide better medical treatment to the… pic.twitter.com/kyvrhlAv2o
— ANI (@ANI) November 6, 2023
हादसे के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बस अचानक तेजी से आगे बढ़ती है और प्लेटफॉर्म को पार कर जाती है. फिर ये वेटिंग एरिया में लगी स्टील की रेलिंग से टकराती है. इस दौरान तीन लोग बस के नीचे कुचल जाते हैं. जबकि 3 यात्रियों को कई चोटें आती हैं.
विजयवाड़ा बस स्टेशन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों तेलुगू राज्यों के लिए एक प्रमुख कनेक्शन पॉइंट है. विजयवाड़ा-गुंटूर सेवा सबसे प्रमुख में से एक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं