विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2012

पश्चिम बंगाल में बस पलटने से सात मरे, 70 घायल

बर्दवान (पश्चिम बंगाल): बर्दवान जिले के आसग्राम के समीप शनिवार तड़के एक बस पलट गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस बारातियों को लेकर बर्दवान जिले के कोलकोल गांव से समीपवर्ती बीरभूम जिले के बीरपारा जा रही थी।

तड़के करीब तीन बजकर 30 मिनट पर बस तेज गति से जा रही थी और चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए।

ज्यादातर घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को आसग्राम अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। छह घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bus Accident In West Bengal, पश्चिम बंगाल में बस हादसा