
- गांधीनगर पुलिस ने 2.38 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब नष्ट कर दी है, जो भारत में बनी थी.
- इस कार्रवाई में लगभग 82,000 बोतलें नष्ट की गईं, जिनकी कुल कीमत दो करोड़ तीस लाख रुपये से अधिक है.
- पूरी नष्ट करने की प्रक्रिया पुलिस की निगरानी में हुई और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
गुजरात के गांधीनगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.38 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध विदेशी शराब को नष्ट कर दिया. यह शराब भारत में बनी थी और इसे गैरकानूनी तरीके से रखा गया था.
आईपीएस आयुष जैन ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 82,000 बोतलें नष्ट की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 2,38,71,840 रुपये है. यह पूरी प्रक्रिया पुलिस की निगरानी में हुई और इसकी वीडियोग्राफी भी की गई, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
VIDEO | Gujarat: Gandhinagar Police destroys Indian Made Foreign Liquor (IMFL) worth over Rs 2 crore.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2025
IPS Ayush Jain says, "About 82,000 bottles have been destroyed worth Rs 2.38 crore. Videography is being done of the entire process." #GandhinagarNews #GujaratNews
(Full… pic.twitter.com/bDbmGOgNdz
इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है, जो गुजरात में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अवैध व्यापार को पूरी तरह से रोका जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं