विज्ञापन

नालंदा जिले में आठ हजार लीटर शराब जब्‍त, करीब एक करोड़ है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के बाद बिहटा-सरमेरा मार्ग के मुजफ्फरपुर गांव के पास घेराबंदी कर दो वाहनों को रोका गया. गिट्‌टी के नीचे शराब और बीयर के कार्टन छिपाए गए थे.

नालंदा जिले में आठ हजार लीटर शराब जब्‍त, करीब एक करोड़ है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार
  • नालंदा जिले में नूरसराय थाना पुलिस ने दो वाहनों से करीब आठ हजार लीटर शराब और बीयर की बड़ी खेप जब्त की है.
  • शराब और बीयर के कार्टन गिट्टी में छिपाकर लाए जा रहे थे, जिनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है.
  • गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद जिले का राजेंद्र कुमार साह और जमुई जिले का उमेश कुमार साह शामिल हैं, जिनमें से राजेंद्र पर पहले भी केस दर्ज है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नालंदा:

बिहार में शराब बैन है, लेकिन आए दिन शराब तस्‍करी के मामले सामने आते रहते हैं. एक बार फिर नालंदा जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है. नूरसराय थाना पुलिस ने मद्य निषेध विभाग पटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोगाड़ियों से शराब और बीयर की बड़ी खेप जब्त की है. दोनों वाहनों पर गिट्‌टी में छिपाकर शराब और बीयर के कार्टन रखे गए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 7990.23 लीटर शराब-बीयर बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. 

इस मामले में पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पहाड़ी निवासी सीताराम साह का पुत्र राजेंद्र कुमार साह और बिहार के जमुई जिले के गडही थाना क्षेत्र के ऊंटा पत्थर गांव निवासी उमेश कुमार साह हैं. आरोपी राजेंद्र पर पूर्व में बेगूसराय थाने में उत्पाद अधिनियम का केस दर्ज है. 

दो वाहन चालक गिरफ्तार  

डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के बाद बिहटा-सरमेरा मार्ग के मुजफ्फरपुर गांव के पास घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोका गया. गिट्‌टी के नीचे शराब और बीयर के कार्टन छिपाए गए थे. दोनों वाहन के चालकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार राजेंद्र शराब माफिया है. उस पर पूर्व में बेगूसराय में केस दर्ज है. उन्‍होंने बताया कि वाहनों में जीपीएस लगा था. मुख्य धंधेबाज जीपीएस से वाहनों पर नजर रखे था. यह खेप झारखंड से हाजीपुर के वैशाली ले जाई जा रही थी. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया. श्‍राब के साथ ही वाहनों से दो जीपीएस और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. 

छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, प्रशिक्षु दारोगाराजू कुमार, रामजीत प्रसाद, जमादार सुनील राम, इंद्रजीत पासवान, आरक्षी राकेश कुमार, नीतीश कुमार शामिल थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com