
बुलंदशहर में घटनास्थल की दृश्य.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घायल इंस्पेक्टर को ले जाने की कोशिश की तो वाहन पर पथराव किया
डीएम अनुज झा ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए
उत्पात में स्थानीय युवक 18 वर्षीय सुमित कुमार की मौत हुई
बुलंदशहर में भीड़ के पुलिस पर हमले की घटना को लेकर डीएम अनुज झा ने बताया कि 10-11 बजे के बीच हमें सूचना मिली की गोकशी की गई है. खेत में गौवंश के अवशेष मिले. वहां पर पुलिस के लोग पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. करीब तीस-चालीस लोग अवशेष ट्राली में भरकर रोड जाम करने लगे. पुलिस ने धक्का लगाकर ट्राली हटाने की कोशिश की, लेकिन पथराव शुरू हो गया. इसमें हमारे एसएचओ की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हिंसक हुई भीड़, पुलिस इंस्पेक्टर और एक नागरिक की मौत; SIT करेगी जांच
झा ने बताया कि मौके पर जब सुबोध सिंह के साथियों ने देखा कि वे घायल हो गए तो उन्हें गाड़ी में ले जाने लगे, लेकिन गाड़ी पर फिर पथराव हो गया. उन्होंने बताया कि जिस समय वीडियो बनाया गया उस समय वापस पथराव शुरू हो गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वे मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि एक गोली उनके स्कल में मिली. हमने भी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.
VIDEO : भीड़ के हमले में इंस्पेक्टर की मौत
उन्होंने कहा कि चार-पांच पशुओं के अवशेष हैं. मैं बिसाहड़ा कांड के बारे में कुछ नहीं कह सकता. मैं वहां तैनात नहीं रहा. उन्होंने बताया कि एक स्थानीय युवक की मौत हुई है. युवक का नाम सुमित कुमार (18) है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं