विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

कोरोना काल में बजट ने लोगों को किया मायूस, आम जनता खाली हाथ: अ​रविंद केजरीवाल

हिंदी में किए एक ट्वीट में, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि लोगों को कोरोना काल के दौरान केंद्रीय बजट से "उच्च उम्मीदें" थीं, लेकिन इसमें आम लोगों के लिए या मूल्य वृद्धि को कम करने के लिए कुछ भी नहीं है.

कोरोना काल में बजट ने लोगों को किया मायूस, आम जनता खाली हाथ: अ​रविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय बजट 2022-23 को "निराशाजनक" करार दिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 को "निराशाजनक" करार दिया और कहा कि इसमें आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. हिंदी में किए एक ट्वीट में, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि लोगों को कोरोना काल के दौरान केंद्रीय बजट से "उच्च उम्मीदें" थीं, लेकिन इसमें आम लोगों के लिए या मूल्य वृद्धि को कम करने के लिए कुछ भी नहीं है. केजरीवाल ने लिखा, "करोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी। बजट ने लोगों को मायूस किया. आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है. महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं."

इससे पहले केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2022-23 पेश किया. इस बार बजट में श्रवण के लिए प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टील स्क्रैप, कृषि संबंधी औजार, मोबाइल कैमरा मॉड्यूल का लेंस, मोबाइल फोन चार्जर, कैमिकल्स, तराशे हुए हीरे, पहने जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जवाहरात और ज़ेवर और घड़ियां सस्ती हुईं.

Budget 2022: जानें आज के बजट में क्या रहा खास, आम जनता को क्या मिली सौगात, विस्तार में समझिए

वहीं महंगे होने वाले सामान में स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, एक्स-रे मशीन, इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे, हेडफोन, ईयरफोन, सिंगल व मल्टीपल लाउडस्पीकर, इमिटेशन ज्वेलरी, गैर-ब्लेन्डेड ईंधन और छाता शामिल है.

Video : यहां जानें इस बार बजट में आपकी राजाना जरूरत से जुड़ा क्या नहीं था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com