विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 01, 2020

Budget 2020- जाने बजट के दिन कैसा रहा है शेयर बाजार का कारोबार

1 फरवरी को वर्ष 2020 -2021 के लिए संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.  शनिवार होने के बाद भी 1 फरवरी को शेयर मार्केट खुले रहेंगे.

Read Time: 21 mins
Budget 2020- जाने बजट के दिन कैसा रहा है शेयर बाजार का कारोबार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

1 फरवरी को वर्ष 2020 -2021 के लिए संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. शनिवार होने के बाद भी 1 फरवरी को शेयर मार्केट खुले रहेंगे. शनिवार को किसी अन्य कार्यदिवस की तरह ही पूरे सत्र के लिए नियमित रूप से कारोबार होगा. आमतौर पर बजट पेश होने के दिन शेयर बाजार में निवेशकों की काफी चहलकदमी रहती है और बजट में होने वाली घोषणाओं के अनुसार बाजार का रुख तैयार होता है. जुलाई 2019 में अंतिम केंद्रीय बजट प्रस्तुति के दिन  एसएंडपी और बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क इंडेक्स  में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. विश्लेषकों का कहना है कि बजट के दिन शेयर मार्केट में अस्थिरता से इंकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि सरकार आर्थिक विकास दर को सुधारने के लिए कुछ उपायों की घोषणा कर सकती है. बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि मार्च 2020 तक विकास दर अपने 11 वर्षों के सबसे निचले स्तर तक पहुंच जाएगी.

Advertisement

आप देख सकते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में बजट के दिन शेयर बाजार की क्या प्रतिक्रिया रही है

js58p81g

5 जुलाई 2019

5 जुलाई, 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में हुए आम चुनावों में सत्ता में वापसी के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला बजट पेश किया.  दिन के कारोबार में बाजार में 0.99 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई सेसेंक्स 1.17 प्रतिशत तक गिर गया था. बजट पेश होने के अगले दिन इंडेक्स में 2.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

1 फरवरी, 2019

1 फरवरी, 2019 को, तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया था. दिन के कारोबार समाप्ति तक  0.59 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी, और दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1.44 प्रतिशत तक उछल गया था. बजट पेश होने के अगले तीन दिनों तक बाजार में तेजी देखने को मिली थी. एक समय कारोबार में सेंसेक्स 505.8  अंक तक चढ़ गया था.

Advertisement

1 फरवरी, 2018

1 फरवरी, 2018 को, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना अंतिम केंद्रीय बजट पेश किया था, इस बजट के बाद बाजार में गिरावट का दौर रहा था. दिन के कारोबार में  1.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. बजट के अगले दिन सूचकांक में  2.33 प्रतिशत और अन्य तीन सत्रों में 2.81 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

Advertisement

1 फरवरी, 2017

1 फरवरी, 2017 को, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 का केंद्रीय बजट पेश किया था. बजट का बाजार ने स्वागत किया था, बजट के दिन सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत की उछाल हुई थी और सत्र समाप्त होने पर सेंसेक्स  1.82 प्रतिशत  (503.58 अंक) चढ़ गया था.

Advertisement

2 9 फरवरी 2016

29 फरवरी, 2016 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा पेश किये गए बजट के बाद सेंसेक्स में  2.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.  हालांकि बाद के छह सत्रों में बाजार में तेजी आयी थी और सेंसेक्स में 7.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी

Advertisement

28 फरवरी, 2015

यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला पूर्ण बजट था, बजट पेश होने के बाद अस्थिरता के बाद सेंसेक्स में 0.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. बजट के अगले दो दिनों तक बाजार में तेजी रही थी बीएसई का सूचकांक  0.79 प्रतिशत तक चढ़ गया था

10 जुलाई 2014

10 जुलाई 2014 को, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासन का पहला बजट पेश किया था.  बजट के बाद सेंसेक्स में 1.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. बजट के अगले दो दिनों तक शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा था, बेंचमार्क इंडेक्स में 1.44 फिसदी की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि अगले आठ दिनों में 5.06 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. 

17 फरवरी 2014 

17 फरवरी 2017 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया था. चुनाव से पहले आए इस बजट में दिन के कारोबार में शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स में 0.62 प्रतिशत की तेजी रही थी. दिन समाप्ति के समय 0.48 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. बजट के दो दिन बाद तक शेयर मार्केट में उछाल रहा था और सेंसेक्स 1.26 प्रतिशत तक चढ़ गया था. 

28 फरवरी, 2013
केंद्रीय बजट 2013-14 की प्रस्तुति तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने किया था बजट पेश होने के बाद बाजार में 1.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. बाद में दिन के कारोबार में कुछ सुधार देखने को मिली थी और दिन के कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक में 1.52 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी. 

16 मार्च 2012

2012 में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने अपने करियर का सातवां केंद्रीय बजट पेश किया था, बजट के दिन कारोबार में गिरावट हुई थी  और सेंसेक्स बेंचमार्क इंडेक्स 1.19 प्रतिशत गिर गया था. बजट के अगले दिन भी सेंसेक्स में 1.1 प्रतिशत की गिरावट हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
14 पसलियां टूटीं, बीपी बढ़ा, ठंडा पड़ा शरीर... पुणे में पोर्शे के बाद अब झांसी में फॉर्च्यूनर का कहर
Budget 2020- जाने बजट के दिन कैसा रहा है शेयर बाजार का कारोबार
विदेश मंत्री ने किया ईरान के दूतावास का दौरा, राष्ट्रपति रईसी के निधन पर जताया गहरा शोक
Next Article
विदेश मंत्री ने किया ईरान के दूतावास का दौरा, राष्ट्रपति रईसी के निधन पर जताया गहरा शोक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;