विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

गुजरात के सर क्रीक इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 7-8 लोग हिरासत में

गुजरात के सर क्रीक इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 7-8 लोग हिरासत में
मंगलवार को रावी नदी में पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी...
अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ के सर क्रीक इलाके में BSF ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है. नाव के साथ 7-8 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

मंगलवार को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में रावी नदी में बहकर आई एक खाली नाव पकड़ी थी. इससे दो दिन पहले भी तटरक्षक बलों ने गुजरात तट के निकट एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी थी. यह नाव अमृतसर जिले के तोता पोस्ट इलाके में पकड़ी गई.

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने इस मामले पर कहा था कि नाव में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और प्राथमिक जांच में लगता है कि यह नाव बहकर भारत की ओर आ गई थी.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी नाव ऐसे समय पकड़ी जा रही हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तटरक्षक बलों ने 2 अक्तूबर को गुजरात तट के निकट भी एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा गया था. उस पर चालक दल के नौ लोग सवार थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, बीएसएफ, पाकिस्तान नाव, पाकिस्तानी बोट, Gujarat, BSF, Pakistan Boat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com