विज्ञापन
This Article is From May 02, 2023

बीएसएफ ने बाड़मेर सीमा पर दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया, हेरोइन के तीन पैकेट बरामद

बीएसएफ (BSF) की पार्टी ने घुसपैठियों की तरफ फायरिंग (Firing) की. कुछ समय पश्चात बीएसएफ द्वारा किए गए इलाके की तलाशी में दो पाक घुसपैठियों के शव और संदिग्ध हेरोइन (Heroin) के तीन पैकेट बरामद हुए.

बीएसएफ ने बाड़मेर सीमा पर दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया, हेरोइन के तीन पैकेट बरामद
बीएसएफ ने बाड़मेर सीमा पर 02 पाक घुसपैठियों को मार गिराया. (फाइल फोटो)
बाड़मेर. (राजस्थान):

बीएसएफ (BSF) ने आज यानी एक मई 2023 को मुनाबाओ से लगभग 10 किलोमीटर दूर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 13 बटालियन बीएसएफ के गश्ती दल ने 2 पाक घुसपैठियों (Pak infiltrators) को मार गिराया और उनके कब्जे से संदिग्ध वस्तु के तीन पैकेट बरामद किए. एक मई 2023 को रात में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, लगभग 2100 बजे, तारबंदी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी. ऑपरेशनल पार्टी ने घुसपैठियों को चुनौती दी लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और तारबंदी के सपीप पहुंच गए. उन्हें तारबंदी पार करने से रोकने के लिए और आत्मरक्षा में बीएसएफ की पार्टी ने घुसपैठियों की तरफ फायरिंग (Firing) की. कुछ समय पश्चात बीएसएफ द्वारा किए गए इलाके की तलाशी में 02 पाक घुसपैठियों के शव और संदिग्ध हेरोइन के 03 पैकेट बरामद हुए.

घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर भारतीय सीमा के अंदर घुसे
जानकारी के अनुसार घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर भारतीय सीमा के अंदर घुसे थे. वहीं, जवानों के अधिकारियों को सूचना देने के बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घुसैपठियों के शवों की तलाशी ली गई है. साथ-साथ जांच पड़ताल की जा रही है.

कैसे हुआ घटनाक्रम ?
बीती रात को बीएसएफ के जवान हमेशा की तरह चाक-चौबंद तरीके से ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान आधी रात बाद दो घुसपैठिए तारबंदी क्रॉस कर भारत सीमा में घुस गए. जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुकने पर गोली मार दी.


यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com