विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

विकास, शांति और सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा ब्रिक्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विकास, शांति और सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा ब्रिक्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: ब्रिक्स और बिम्सटेक शिखर सम्मेलनों से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की दीर्घकालिक समस्याओं के सामान्य हल ढूंढने और नई साझेदारियां स्थापित करने की उम्मीद कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी गोवा में आयोजित होने जा रहे इन सम्मेलनों से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हमारे लक्ष्यों के रास्ते में आने वाली बड़ी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय चुनौतियों के समाधान के तरीकों पर चर्चा करेंगे...'

प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "मैं आशान्वित हूं कि ब्रिक्स सम्मेलन ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा और विकास, शांति, स्थिरता एवं सुधार के हमारे साझा एजेंडे को आगे बढ़ाएगा..."

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स नवविकास बैंक और आकस्मिक विदेशी मुद्रा कोष व्यवस्था के सफल संचालन करने वाले ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) द्वारा गोवा में नई पहलें शुरू की जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, गोवा शिखर सम्मेलन, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन, व्लादिमिर पुतिन, Narendra Modi, BRICS Summit, BIMSTEC Summit, Goa Summit, Vladimir Putin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com