विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

राजस्थान के CM अशोक गहलोत की सुरक्षा में सेंध, हेलीकॉप्टर के नजदीक पहुंचा युवक

पुलिस अधीक्षक श्‍याम सिंह ने बताया कि इससे पहले कि वह हेलिकॉप्टर तक पहुंच पाता या सेल्फी क्लिक कर पाता सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और वहां से दूर ले गए.

राजस्थान के CM अशोक गहलोत की सुरक्षा में सेंध, हेलीकॉप्टर के नजदीक पहुंचा युवक
एक युवक राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के हेलीकॉप्टर के करीब पहुंच गया था (फाइल फोटो)
भरतपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में सेंध का मामला शुक्रवार को सामने आया जब एक युवक उनके हेलीकॉप्टर के करीब पहुंच गया. हालांकि, भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार युवक सेल्फी लेने के लिए हेलीकॉप्टर के पास पहुंचा था. घटना पुलिस परेड ग्राउंड के हेलीपैड पर उस समय हुई जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के अंदर बैठे थे. जब हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहा थ, तभी हर्ष गोयल नाम का व्यक्ति हाथ में मोबाइल फोन लेकर हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ा. 

पुलिस अधीक्षक श्‍याम सिंह ने बताया कि इससे पहले कि वह हेलिकॉप्टर तक पहुंच पाता या सेल्फी क्लिक कर पाता, सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और वहां से दूर ले गए. उसे स्थानीय थाने ले जाया गया जहां उससे पूछताछ की गयी.उन्होंने बताया कि उसके परिजन भी वहां पहुंच गए और उसके पिता ने कहा कि उसकी दिमागी हालात ठीक नहीं है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया था. गहलोत शुक्रवार को भरतपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे.

ये भी पढ़ें-

  1. "नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मंज़ूरी, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
  2. "'बैंड बाजा बारात' गैंग का भंडाफोड़: लाखों रुपए में सालभर के लिए बच्चे लेते थे ठेके पर, फिर शादियों में करवाते थे चोरी
  3. "दिल्ली नगर निगम : AAP की शैली ओबेरॉय मेयर पद की उम्मीदवार, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर प्रत्याशी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com