विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2011

ब्रायन एडम्स का कंसर्ट नहीं होगा, पुलिस ने नहीं दी मंजूरी

New Delhi: ब्रायन एडम्स के प्रशंसकों के लिए यह खबर काफी निराशाजनक हो सकती है कि दिल्ली में कनाडा के इस स्टार के आज होने वाले कंसर्ट को सुरक्षा कारणों से पुलिस की मंजूरी नहीं मिल सकी और इसे रद्द कर दिया गया है। शाम को होने वाले इस कंसर्ट की सारी टिकटें बिक चुकी थीं लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र का एनएसआईसी मैदान इस शो के लिहाज से सही नहीं है। आयोजन के आधिकारिक टिकट बिक्री साझेदार क्याजूंगा ने अपनी वेबसाइट पर कहा, हमें आयोजकों से जो निर्देश मिले हैं उनके अनुसार दिल्ली में होने वाले ब्रायन एडम्स के कंसर्ट को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कंसर्ट बाद में होगा और इसका नया स्थान, तारीख और समय शाम को बता दिया जाएगा।  हालांकि इस मसले पर आयोजकों से बात नहीं हो सकी। 52 वर्षीय एडम्स के बेंगलुरु और मुंबई में शो हो चुके हैं और उन्हें कल हैदराबाद में प्रस्तुति देनी है। दिल्ली में इस आयोजन के बंदोबस्त से पुलिस संतुष्ट नहीं थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने सुरक्षा कारणों से कंसर्ट की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। कंसर्ट के लिए जो जगह चुनी गई है, वह इस तरह के कार्यक्रम के लिहाज से सही नहीं है। अधिकारी के अनुसार मुख्य आपत्ति इस बात से है कि आयोजक मैदान की क्षमता से अधिक टिकट बेच रहे हैं, जिसमें एक बार में केवल छह हजार लोग आ सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रायन एडम्स, शो, मंजूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com