विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2022

"मैंने 'रनवे 34' फिल्म देखी है, एक चूक से कुछ भी हो सकता है", एयरपोर्ट के निकट ऊंची इमारतों को लेकर बोले जज

मुंबई हवाईअड्डे के समीप ऊंची इमारतों से विमानों के लिए उत्पन्न खतरों से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि विमानन में सब कुछ हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) पर निर्भर करता हैं.

"मैंने 'रनवे 34' फिल्म देखी है, एक चूक से कुछ भी हो सकता है", एयरपोर्ट के निकट ऊंची इमारतों को लेकर बोले जज
अदालत इमारतों से मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों के लिए उत्पन्न खतरों से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था
मुंबई:

मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) के समीप ऊंची इमारतों से विमानों के लिए उत्पन्न खतरों से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि विमानन में सब कुछ हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) पर निर्भर करता हैं और महज एक गलती से कुछ भी हो सकता है. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की खंडपीठ वकील यशवंत शिनॉय की एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिन्होंने यहां हवाई अड्डे के समीप निर्धारित ऊंचाई से अधिक ऊंचे भवनों के निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है.

शिनॉय के मुताबिक ये भवन यहां हवाई अड्डे पर विमानों के उड़ान भरने और उतरने में एक जोखिम पैदा करते हैं और उसकी वजह से किसी दिन कुछ अप्रिय घटना हो सकती है. न्यायमूर्ति दत्ता ने कहा कि यह मुद्दा सभी से जुड़ा है. उन्होंने हाल में रिलीज हुई अजय देवगन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘‘रनवे 34'' का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे ‘रनवे 34' देखने का मौका मिला. पायलट पर कुछ भी निर्भर नहीं करता है. हर चीज हवाई यातायात नियंत्रण पर निर्भर करता है.''

न्यायमूर्ति दत्ता ने कहा, ‘‘ हम समझते हैं कि पायलट ने घोषणा कि हम उतरने वाले हैं या उड़ान भरने वाले हैं और बाहर तापमान ऐसा है एवं सबकुछ ठीक है. लेकिन यह सब चीजें अन्य कारकों पर निर्भर करती हैं. यहां एक गलती हुई और वहां ....कुछ भी हो सकता है.''खंडपीठ ने महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) को हलफनामा दाखिल कर यह बताने केा कहा कि उसने इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई की है. अदालत ने कहा कि वह इस विषय पर आगे शुक्रवार को सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- 

Video : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई विदाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com