विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन में बम की अफवाह

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन में बम की अफवाह
अंबाला: एक फोन कॉल के जरिये अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन में कथित रूप से बम लगाए जाने के संबंध में सूचना मिलने के कारण यहां सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गईं। हालांकि यह सूचना बाद में गलत साबित हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला पुलिस ने स्टेशन परिसरों की अच्छी तरह तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदेहास्पद सामग्री नहीं मिली।

पुलिस ने बताया कि यमुनानगर के एक निवासी रिंकू ने पुलिस को सूचित किया था कि उत्तर प्रदेश के दो लोगों ने उसे एक थैला दिया था और थैले को अपने घर में सुरक्षित रखने के एवज में उसे बड़ी रकम देने का प्रस्ताव दिया था।

उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो दिन पहले उससे थैला ले लिया था। उसने दोनों लोगों को आपस में धीरे-धीरे बात करते हुए सुना था। उसने संदेह जताया कि थैले में कुछ विस्फोटक थे, जिन्हें अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर लगाया जाना था।

यह सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पहुंचे। अंबाला के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी वहां पहुंचे।

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और रेलवे स्टेशन की अच्छी तरह तलाशी ली गई।

डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अलावा बस अड्डे, आईओसी के पेट्रोलियम डिपो और अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी प्रकार की संदेहास्पद सामग्री नहीं मिली और सूचना अफवाह साबित हुई। डीसीपी ने बताया कि रिंकू को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंबाला, अंबाला स्टेशन, अंबाला स्टेशन पर बम की अफवाह, Bomb Threat At Ambala, Ambala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com