विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2013

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में विस्फोट में पांच की मौत, छह घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी में विस्फोट में पांच की मौत, छह घायल
जलपाईगुड़ी:

जलपाईगुडी कस्बे के पास सेंट पॉल्स स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक साइकिल में रखे बम में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

उत्तरी बंगाल के महानिरीक्षक शशिकांत पुजारी ने पीटीआई को बताया, जलपाईगुडी कस्बे के पास बजरापाड़ा में हुए बम विस्फोट में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। विस्फोटक एक साइकिल में रखा हुआ था। एक छोटी नदी के ऊपर एक पुलिया पर यह फट गया।

विस्फोट शाम करीब सात बजे बजरापाड़ा में हुआ। पुजारा ने कहा, हमने जांच शुरू कर दी है। हमें पता लगाना है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था अथवा साइकिल में विस्फोटक ले जाया जा रहा था और वह फट गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट, जलपाईगुड़ी बम विस्फोट, जलपाईगुड़ी बम धमाका, Jalpaiguri Bomb Explosion, Jalpaiguri Blast, Bomb Blast In West Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com