विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2018

असम में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटी; तीन की मौत, 11 लापता

नाव में सवार दस लोगों को बचा लिया गया और 12 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए

असम में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटी; तीन की मौत, 11 लापता
असम में ब्रम्हपुत्र नदी में नाव के डूबने के बाद बचाव अभियान में जुटे एनडीआरएफ के कर्मी.
गुवाहाटी: मोटरचालित देसी नौका के बुधवार को ब्रह्मपुत्र नदी में पलटने के कारण तीन व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई जबकि 11 अन्य लापता हो गए. नौका पर 36 लोग सवार थे.

कामरूप के उपायुक्त कमल कुमार वैश्य ने बताया कि दस लोगों को बचा लिया गया जबकि 12 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. जबकि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और एनडीआरएफ कर्मियों को अब तक एक शव मिल चुका है. बचाव अभियान जारी है.

VIDEO : अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा

उन्होंने बताया कि हादसा तब हुआ जब नौका के इंजन में खराबी आ गई और यह दोपहर करीब दो बजे अश्वाकलांता मंदिर के तट के निकट एक चट्टान से टकरा गई. नौका पर क्षमता से अधिक भार था. इस पर 18 मोटरसाइकिलें भी थीं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com