विज्ञापन
2 minutes ago

Maharashtra Civic Polls, BMC Election 2026 Vote Counting LIVE Updates: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 'मिनी विधानसभा' कहे जाने वाले 29 महानगरपालिकाओं के चुनावी दंगल का आज निर्णायक दिन है. गुरुवार को हुए मतदान के बाद आज मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. यह चुनाव न केवल स्थानीय निकायों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य की सत्तासीन महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए अपनी जमीनी पकड़ साबित करने का लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है.

महाराष्ट्र चुनाव रुझानों का पूरा ट्रेंड

2869 वार्ड, 1486 के रुझान आए 
बीजेपी-737
शिवसेना शिंदे-190
कांग्रेस-175
शिवसेना ठाकरे-98
NCP अजित-91
NCP शरद-10
AIMIM-32
MNS-08

LIVE Updates: Maharashtra Municipal Election Result LIVE Updates | BMC चुनाव परिणाम

देश के सबसे अमीर नगर निकाय, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के नतीजों पर न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश की नजर है. पिछले दो दशकों से अधिक समय से यहां शिवसेना का दबदबा रहा है, लेकिन पार्टी में फूट के बाद यह पहली बार है जब मतदाताओं ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व के बीच अपना फैसला सुनाया है. इसके अलावा पुणे, नागपुर, नासिक, ठाणे और छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) जैसे महत्वपूर्ण शहरों के परिणामों से यह साफ होगा कि शहरी मतदाता विकास के मुद्दे पर किसके साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़ें- BMC की 227 सीटों के नतीजे लाइव

Maharashtra Local Body Election LIVE: भाजपा 724 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के सबसे ताजा रुझान

नागपुर महानगरपालिका के ताजा रुझान

नागपुर महानगरपालिका के ताजा रुझान

भाजपा- 73

शिवसेना- 02

राष्ट्रवादी- 00

ठाकरे- 00

काँग्रेस- 22

मनसे-00

शरद पवार गुट- 00

अन्य- 00

BMC की दो सीटों पर AIMIM को बढ़त

बीएमसी के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, AIMIM फिलहाल 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Kolhapur Local Body Result LIVE Updates: कोल्हापुर में कांग्रेस की जीत का जश्न शुरू

कोल्हापुर में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत को लेकर जश्न का माहौल है. कसबा बावडा में गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया जा रहा है.
कसबा बावडा इलाके में कांग्रेस के सफल उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने भारी मात्रा में गुलाल उड़ाकर और नारेबाजी करते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया. इस जीत के बाद पूरे क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है.

Maharashtra LIVE: नासिक, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में क्या कह रहे रुझान?

नासिक, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ का ताजा अपडेट क्या है?

Maharashtra LIVE Updates: कहां कांग्रेस आगे और BJP पीछे

वसई विरार: वंचित विकास अघाड़ी की लहर

कोल्हापुरः कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी नंबर 2 पर 

सोलापुरः कांग्रेस सबसे आगे 

लातूरः कांग्रेस ने सबको पीछे छोड़ा

BMC Election Result LIVE: 29 शहरों में BJP कहां-कहां आगे है

BJP कहां आगे है-

मुंबईः  बीएमसी में बीजेपी को अच्छी बढ़त (पूरा अपडेट जानें)

नवी मुंबईः बीजेपी और शिंदे शिवसेना की लहर

ठाणेः शिवसेना और बीजेपी की लहर

नाशिकः बीजेपी और शिंदे शिवसेना की जोड़ी आगे

पुणेः बीजेपी की बंपर लहर

पिंपरी चिंचवडः  बीजेपी को बड़ी बढ़त

पनवेलः बीजेपी को बड़ी बढ़त

कल्याण डोंबिवलीः बीजेपी सबसे आगे

नागपुरः बीजेपी को बंपर बढ़त, नंबर 2 पर कांग्रेस 

अमरावतीः बीजेपी नंबर वन पार्टी

अकोलाः बीजेपी को बड़ी बढ़त

नांदेड वाघालाः बीजेपी आगे, ओवैसी की पार्टी नंबर 2 

जालनाः बीजेपी आगे

BMC Election Result LIVE Update: BMC में वार्ड नंबर 1 पर शिवसेना की जीत

BMC में वार्ड नंबर 1 से शिवसेना (शिंदे) की रेखा यादव ने जीत हासिल की है. 

Maharashtra LIVE Updates: महाराष्ट्र में कौन सा गठबंधन आगे?

महाराष्ट्र के 29 शहरों के 2869 वार्डों पर हो रहे चुनाव में 1148 के रुझान आ चुके हैं. अब तक महायुति 689 पर आगे चल रही है. जबकि महाविकास अघाड़ी 84 वार्ड में बढ़त बनाए हुए है.

BMC ELECTION RESULT LIVE: BMC के धारावी में कांग्रेस की जीत

BMC चुनाव के 227 वार्डों पर वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में वार्ड नंबर 183 से कांग्रेस की आशा काले ने जीत हासिल की है. उन्होंने 1240 वोटों से जीत हासिल की. शिंदे सेना की उम्मीदवार को हराया है. यह वार्ड धारावी इलाके का है.

BMC Latest Update

बीएमसी रुझानों के ताजा आंकड़े-

भाजपा - 8

UBT - 6

शिवसेना - 5

INC - 3

MNS - 2

AIMIM - 2

NOTA - 1

Maharashtra Local Body Polls LIVE: BJP के लिए 1 घंटे के रुझानों की गुड न्यूज क्या है?

महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती 1 घंटे के रुझानों में मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसेना चौंका रही है. अगर सिंगल पार्टी फाइट की बात करें तो वह बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि गठबंधनवार बीजेपी आगे है. मुंबई में एक घंटे की रेस में बीजेपी 41, उद्धव शिवसेना 28, शिंदे शिवसेना 13, कांग्रेस 5, मनसे 2 सीटों पर आगे थी. ठाणे  में बीजेपी 12 और शिंदे शिवसेना 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुई थी. नाशिक में बीजेपी और शिंदे दोनों पार्टनर 7-7 यानी 14 सीटों पर आगे. उद्धव शिवसेना 7 सीटों पर आगे. पुणे में बीजेपी की लहर चलती दिख रही है. बीजेपी 48, अजित पवार की एनसीपी 14 सीटों पर आगे. पिंपरी चिंचवड में बीजेपी 15 और अजित पवार एनसीपी 14 सीटों पर आगे. पनवेल  में बीजेपी 19 सीटों पर आगे. कल्याण डोंबिवली में भी बीजेपी 19 सीटों पर आगे यहां शिंदे शिवसेना 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. नागपुर से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आती दिखाई दे रही है. 151 प्रभाग वाले नागपुर में बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस उसे 18 सीटों के साथ टक्कर दे रही है. 102 प्रभाग वाले सोलापुर में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे, बीजेपी यहां 18 सीटों पर बढ़त. नांदेड वघाला में बीजेपी 24 सीटों पर आगे. यहां शुरुआती रुझानों में कोई टक्कर में नहीं दिखाई दे रहा है. जलगांव की बात करें तो बीजेपी 18 सीटों पर आगे. शिवसेना 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जलगांव में कुल 75 प्रभाग हैं.

1 घंटे के चुनाव रुझानों की बिग पिक्चर क्या है?

Maharashtra LIVE Updates: महाराष्ट्र के सभी 29 महानगर पालिकाओं में कुल 2869 प्रभाग यानी वॉर्ड हैं. 11 बजे तक के रुझानों की बात करें तो बीजेपी 341 पर आगे चल रही है. इस तरह वह नंबर वन पार्टी बनी हुई है. शिंदे शिवसेना 81 सीटों, कांग्रेस 73 सीटों पर बढ़ बनाए हुए है. उद्धव शिवसेना 46 पर आगे है. अजित पवार वाली एनसीपी 38 और उनके चाचा शरद पवार की एनसीपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. मुंबई में उद्धव के साथ आए राज ठाकरे की मनसे कुछ खास नहीं करती दिख रही है. वह महज 4 सीटों पर आगे चल रही है. ओवैसी की पार्टी AIMIM 4 सीटों पर आगे. 

शिवसेना (UBT) ने उठाया EVM में गड़बड़ी का मुद्दा

BMC Elections पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'मुंबई जैसे शहर में जो मतदान का पैटर्न चल रहा है, वह एक गंभीर मुद्दा है. विधानसभा चुनाव में वोट डाल चुके हजारों लोगों के नाम उन इलाकों से गायब है जहां शिवसेना (UBT), MNS या कांग्रेस का दबदबा है. EVM मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है. चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. कल वरिष्ठ भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग के कर्मचारियों के बीच बैठक हुई, क्यों? आचार संहिता अभी भी लागू है.'

उन्होंने यह भी कहा, 'मतदान प्रतिशत घोषित होने से पहले ही एग्जिट पोल आ गए. भाजपा ने अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया... हमने लोगों को आश्वस्त किया है कि वे डरें नहीं.'

Maharashtra Municipal Corporation Live: पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और पनवेल का क्या हाल?

जानें- पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और पनवेल में किसे बढ़त-

मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में महायुति को बढ़त

मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के शुरुआती रुझानों को यहां देखें- 

Rahul Gandhi on Ink Issue: राहुल गांधी ने स्याही छुटने का मुद्दा उठाया

महाराष्ट्र में जारी महानगर पालिकाओं की गिनती के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है. उन्होंने स्याही छुटने के मुद्दे पर अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा- 'वोट चोरी राष्ट्रविरोधी कृत्य'

जानें- संभाजीनगर, नागपुर और कोल्हापुर का ताजा अपडेट

पुणे में महायुति 39 सीटों पर आगे

पुणे में महायुति 39 सीटों पर आगे चल रही है. NCP(अजित) को 14 सीटों पर बढ़त है. 

नागपुर के शुरुआती रुझानों में भगवा दल को बढ़त

नागपुर के शुरुआती रुझानों में भाजपा और शिवसेना 27 सीटों पर आगे हैं. जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर है. 

BMC Election Result LIVE: काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात

मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. वर्ली स्थित मतगणना केंद्र के बाहर भारी पुलिसबल की तैनाती देखी जा सकती है.

BMC Election Result LIVE: BMC में भाजपा-उद्धव 22-22 सीटों पर

BMC के ताजा रुझानों में भाजपा और शिवसेना (UBT) बराबरी पर हैं. दोनों दल 22-22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Maharashtra Result LIVE: एग्जिट पोल तो बस एक ट्रेलर है- शिवसेना नेता शायना एनसी

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा, 'एग्जिट पोल तो बस एक ट्रेलर है, नतीजे दो घंटे में आ जाएंगे. जनता ने विकास और एकनाथ शिंदे के प्रगति कार्यों के आधार पर 29 नगर निगमों के लिए जनादेश दिया है.'

उन्होंने यह भी कहा, 'उद्धव ठाकरे को अपना पटकथा लेखक बदल देना चाहिए और कोई दूसरा बहाना ढूंढ लेना चाहिए. हार-जीत का फैसला जनता करती है. संदेश यह है कि अवसर उन्हीं को मिलता है जो जमीनी स्तर पर काम करते हैं और जो घर से काम करते हैं उन्हें घर पर ही रहना पड़ता है.'

Pune Mahanagar Palika Result LIVE: पुणे में भाजपा को बढ़त

पुणे के शुरुआती रुझानों में भाजपा को 2 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. 

BMC Result LIVE Update: रुझानों में शिवसेना को बढ़त

मुंबई में रुझान आना शुरू हो गए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 3 सीटों पर है, जबकि शिवसेना 4 सीटों पर आगे है. 

BMC Election Result LIVE वोटों की गिनती शुरू

मुंबई में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. तस्वीरें SFS कॉलेज मतगणना केंद्र से सामने आई हैं, जहां से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.

Maharashtra Local Body Poll LIVE: वोटों की गिनती शुरू

महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों की मतगणना शुरू हो गई है. आज के नतीजों पर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. इसके लिए कल मतदान हुआ था.

Maharashtra Municipal Corporation Elections 2026 LIVE Updates: 10 प्रमुख नगर निगमों का मतदान प्रतिशत

राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में हुए मतदान में इन 10 बड़े शहरों के आंकड़े खास तौर पर महत्वपूर्ण रहे. देखें कहां कितनी वोटिंग हुई:

1. छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका- 59.82%

2. पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका- 57.71%

3. नवी मुंबई महानगरपालिका- 57.15%

4. वसई-विरार महानगरपालिका- 57.12%

5. ठाणे महानगरपालिका- 55.59%

6. मुंबई महानगरपालिका (BMC)- 52.94%

7. पुणे महानगरपालिका- 52.42%

8. नागपुर महानगरपालिका- 51%

9. मीरा-भाईंदर महानगरपालिका- 48.64%

10. कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका- 45%

 

BMC के पिछले तीन चुनावों का मतदान प्रतिशत (2012–2026)

मुंबई महानगर पालिका (BMC) में मतदान का रुझान लगातार बदलता रहा है. पिछले तीन चुनावों के प्रतिशत को देखें तो एक दिलचस्प पैटर्न सामने आता है. 2012 में कमी आई, 2017 में रिकॉर्ड उछाल और 2026 में हल्की गिरावट के बावजूद बेहतरीन भागीदारी देखने को मिली.

वर्षवार मतदान प्रतिशत

2012- 44.75%

इस वर्ष मतदान काफी कम रहा था. BMC चुनावों में यह उस दशक का निम्न स्तर माना गया.

2017- 55.28%

यह पिछले 25 वर्षों में सबसे अधिक मतदान रहा. मुंबईकरों ने भारी संख्या में मतदान करके नया रिकॉर्ड बनाया.

2026- 52.94%

कल हुए मतदान में कुल सहभागिता 52.94% रही. जो कि 2017 के मुकाबले 2.34% कम है, लेकिन 2012 के मुकाबले कहीं बेहतर भागीदारी दर्शाती है.

Mumbai BMC Election Results 2026 LIVE Updates: BJP दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू

महाराष्ट्र में काउंटिंग शुरू होने से पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय मुंबई नरीमन पॉइंट मे भाजपा ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार वह BMC जीतने में कामयाब रहेगी. बता दें कि मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी और शाम तक ही यह साफ हो पाएगा की कौन बीएमसी का बॉस कौन है.

Mumbai Election Results 2026 LIVE Updates:10 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के चुनाव की मतगणना आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी. राज्य भर के 893 वार्डों में कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान हुआ है, जिनमें बीएमसी की 227 सीटें भी शामिल हैं. इन निकायों में 3.48 करोड़ मतदाता पंजीकृत थे और मैदान में कुल 15,931 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते नजर आए.

Maharashtra Elections Result 2026 LIVE: BMC चुनाव के एग्जिट पोल में BJP को भारी बढ़त

महाराष्ट्र महानगर पालिका चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग हुई. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 46-50% तक मतदान हुआ है. मतदान की समाप्ति के बाद Axis My India, JVC, सकाल और प्रजा पोल्स ने एग्जिट पोल जारी किए. इन सभी के एग्जिट पोल में एशिया की सबसे बड़ी और अमीर नगर निगम मुंबई BMC से 27 साल बाद ठाकरे का दबदबा खत्म होने की बात कही गई है. सभी एग्जिट पोल में BJP प्लस को स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आने की बात कही गई है.

1.03 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता

शिवसेना 1985 से बीएमसी पर शासन कर रही है. 2017 के चुनावों में मुकाबला बहुत करीबी था. शिवसेना ने 84 सीटें, भाजपा ने 82 सीटें, कांग्रेस ने 31 सीटें, एनसीपी ने 9 सीटें और एमएनएस ने 7 सीटें जीतीं. स्पष्ट बहुमत न होने की स्थिति में, भाजपा ने राज्य गठबंधन को बनाए रखने के लिए शिवसेना को महापौर का पद रखने की अनुमति दी थी. हालांकि, आज चुनावी परिदृश्य बिल्कुल अलग है. अकेले मुंबई में 227 सीटों के लिए कुल 1,729 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शहर में 1.03 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता हैं, जिनमें 55.16 लाख पुरुष और 48.26 लाख महिलाएं शामिल हैं. 1865 में स्थापित बीएमसी केवल एक स्थानीय निकाय नहीं है. यह भारत का सबसे धनी निगम है. 74,000 करोड़ रुपए से अधिक के वार्षिक बजट के साथ, इसकी वित्तीय क्षमता गोवा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे कई राज्यों से भी अधिक है.

उद्धव ठाकरे के लिए यह चुनाव क्यों महत्वपूर्ण?

उद्धव ठाकरे के लिए यह चुनाव राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई है. 2022 में एकनाथ शिंदे से पार्टी का नाम और चिह्न हारने और 2024 के विधानसभा चुनावों में झटका लगने के बाद, बीएमसी ही उनका आखिरी बड़ा गढ़ बचा है. ऐतिहासिक रूप से बीएमसी पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से शिवसेना का मुख्य गढ़ रही है. बालासाहेब ठाकरे की विरासत को संरक्षित करने के लिए, शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने भाई राज ठाकरे के साथ हाथ मिलाया है

बीएमसी चुनाव: मतगणना प्रक्रिया में बदलाव के कारण शुक्रवार को परिणाम आने में हो सकती है देरी

मुंबई में 2017 की तरह सभी 227 चुनावी वार्डों में एक साथ के बजाय चरणबद्ध तरीके को अपनाने से शुक्रवार सुबह मतगणना शुरू होने पर नतीजों की घोषणा में देरी हो सकती है. महानगर पालिका के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को हुए मतदान की गणना महानगर के 23 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगी. पिछले चुनाव की तरह, इस बार सभी वार्डों की मतगणना एक साथ शुरू नहीं होगी बल्कि एक समय में दो वार्डों के वोटों की गिनती की जाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com