विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

लालकिले पर पीएम मोदी के संबोधन से पहले काली पंतग से मचा हडकंप

लालकिले पर पीएम मोदी के संबोधन से पहले काली पंतग से मचा हडकंप
लालकिले पर पीएम नरेंद्र मोदी...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किला पर तिरंगा फहराने और आज 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करने के लिए वहां पहुंचने से कुछ मिनट पहले एक काली पतंग को लेकर हडकंप मच गया. लाल किले की प्राचीर पर पतंग को उड़ते हुए देखा गया. उस समय सुरक्षा बल के हजारों जवानों और सीसीटीवी कैमरों से लाल किला की करीबी निगरानी की जा रही थी.

पतंग दिखने के कुछ ही मिनट के बाद सुरक्षा बल पतंग को नीचे खींचने में सफल रहे. सुरक्षाकर्मी समारोह स्थल की एक हेलीकॉप्टर से निगरानी कर रहे थे जो लाल किले और आसपास के इलाकों में तब तक चक्कर लगाता रहा जब तक प्रधानमंत्री वहां नहीं पहुंच गए.

लाल किले के साथ साथ इस इलाके की ओर आने वाली सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था और संदिग्धों एवं असामान्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.

विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगाए गए थे जहां सशस्त्र पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान कड़ी निगरानी कर रहे थे. यातायात पुलिस आयोजन स्थल तक केवल अधिकृत वाहनों को जाने की ही अनुमति प्रदान कर रही थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकिले, तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस, 70वां स्वतंत्रता दिवस, Black Kite, 70th Independence Day, Independence Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com