विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

अनुपम खेर पर्दे पर ही नहीं, असल ज़िन्दगी में भी खलनायक हैं : योगी आदित्यनाथ

अनुपम खेर पर्दे पर ही नहीं, असल ज़िन्दगी में भी खलनायक हैं : योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर से जारी उनकी 'तू तू मैं मैं' की वजह से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, और उन्होंने अनुपम को 'असल ज़िन्दगी का खलनायक' बताया है...

आमतौर पर भड़काऊ भाषण देने के लिए मशहूर 43-वर्षीय सांसद योगी आदित्यनाथ दरअसल पिछले सप्ताह कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अनुपम खेर द्वारा उन्हें लेकर की गई टिप्पणी से नाराज़ हैं, जिसमें बॉलीवुड दिग्गज ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं को 'बीजेपी से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए, और जेल में बंद कर देना चाहिए...'

कार्यक्रम के दौरान अनुपम खेर ने 'असहिष्णुता' के मुद्दे पर बात कर रहे थे, और नरेंद्र मोदी सरकार के पक्ष में दिए गए उनके भाषण को पिछले दिनों में सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया गया है...

अब योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है, "अनुपम खेर ने साबित कर दिया है कि वह रील-लाइफ में ही नहीं, रीयल लाइफ में भी खलनायक हैं..."
 
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड की बहुत-सी फिल्मों में विभिन्न किरदार निभाए हैं, जिनमें से अधिकतर ड्रामेटिक या कॉमेडी भूमिकाएं रही हैं, लेकिन उन्होंने कुछ यादगार नेगेटिव भूमिकाएं भी की हैं, जिनमें सबसे पहले याद आती है वर्ष 1986 में रिलीज़ हुई सुभाष घई की फिल्म 'कर्मा' में निभाई 'डॉ डेंग' की भूमिका...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, योगी आदित्यनाथ, सोशल मीडिया, Yogi Adityanath, Anupam Kher, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com