उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कहा कि नतीजों से यह स्पष्ट हो गया कि विपक्षी गठबंधन की ‘लूट और झूठ' की राजनीति खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि यह जीत 'एक रहेंगे, सेफ रहेंगे' पर जनता जनार्दन की मुहर है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं.
उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है. उनका अनुकरणीय नेतृत्व सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में डबल इंजन सरकार को आगे बढ़ा रहा है. साथ ही हमें कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर रहा है.”
उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम आए हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा गठबंधन ने नौ विधानसभा सीट में से सात पर जीत दर्ज की और 52 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने पार्टी को वोट दिया.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी भाजपा 131 सीट, शिवसेना शिंदे गुट 55 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की 40 सीट के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 226 सीट पर जीत हासिल कर ली है. आदित्यनाथ ने कहा कि देश की जनता नकारात्मक और बांटने वाली राजनीति को खारिज कर रही है.
उन्होंने कहा, “इसलिए हम कह रहे हैं कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे' और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.' जनता ने राष्ट्रीय अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना जनादेश दिया है.”
उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन की सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट को जितनी सीट मिली हैं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' को कुल मिलाकर भी उतनी सीट नहीं मिलीं. मुख्यमंत्री योगी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि मतदान के दौरान सपा के अनर्गल प्रलाप का जनता ने करारा जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि कुंदरकी में भाजपा सवा लाख वोटों से जीत रही है और सपा की जमानत जब्त हो रही है, यह राष्ट्रवाद की जीत है. मुख्यमंत्री ने सभी समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और विजयी उम्मीदवारों को भी हार्दिक बधाई दी. आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत इस सफलता को हासिल करने में सहायक रही है.”
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं