विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2014

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची 27 फरवरी को

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची 27 फरवरी को
नई दिल्ली:

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा 27 फरवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने ट्विटर पर यह जानकारी देने के साथ उम्मीद जताई कि उसी दिन लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने की संभावना है।

जेटली ने इस सूचना के साथ यह दावा भी किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में रिकार्ड संख्या में सीट पाने के साथ पश्चिम बंगाल में भी दोहरे अंक या उससे भी अधिक सीट पाएगी।

उम्मीदवारों की इस पहली सूची के बारे में विचार करने के लिए लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि पहले उन सीटों के बारे में तय किया जाएगा जिनपर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ना है। कुछ ऐसी सीटों के बारे में भी विचार हो सकता है जिन पर भाजपा की स्थिति अच्छी है या किसी तरह का विवाद नहीं है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर किए गए सवालों के जवाब में जेटली ने आशा जताई कि राजग का विस्तार संभव है, लेकिन भाजपा अपने बूते ही 272 से अधिक सीट पाने का लक्ष्य बनाए हुए है। उल्लेखनीय है कि सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 272 सीट की आवश्यकता होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, लोकसभा चुनाव, बीजेपी नेता अरुण जेटली, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची, नरेंद्र मोदी, BJP, Lok Sabha Elections, BJP Leader Arun Jaitley, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com