
भारतीय जनता पार्टा ने इस साल होने वाले अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्र अमित शाह ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के विश्रामगंज में एक रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत लेफ्ट पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, माकपा और टिपरा मोथा की 'तिहरी मुसीबत' का सामना कर रहा है. और भाजपा की डबल इंजन सरकार ही राज्य को इससे बचा सकती है. त्रिपुरा में लंबे समय तक आदिवासियों को धोखा देने वाला वाम दल अब लोगों को धोखा देने के लिए एक आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश कर रहा है.उन्होंने कहा कि यदि आप इस ‘तिहरी मुसीबत' से बचना चाहते हैं, तो ‘डबल इंजन' वाली भाजपा सरकार को वोट दें.
बता दें कि जितेंद्र चौधरी माकपा के शीर्ष आदिवासी नेताओं में से एक हैं और त्रिपुरा में वाम-कांग्रेस गठबंधन के सत्ता में आने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. माकपा और कांग्रेस 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को होने वाले चुनाव में मिलकर लड़ रही हैं.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और वाम दल का एकसाथ आना इस बात का संकेत है कि उन्होंने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हार मान ली है.कांग्रेस, माकपा और टिपरा मोथा की ‘तिहरी मुसीबत' को वोट देने से त्रिपुरा में 'जंगल राज' की वापसी का रास्ता खुलेगा. त्रिपुरा में कांग्रेस और वामपंथी सरकारों के दौरान कई घोटाले हुए, जबकि भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं