विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2022

बीजेपी गुजरात में कभी भी 'समान नागरिक संहिता' लागू नहीं करेगी: राघव चड्ढा

गुजरात सरकार ने 29 अक्टूबर को घोषणा की कि वह यूसीसी को लागू करने के लिए एक समिति बनाएगी. अन्य भाजपा शासित राज्यों, जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने भी यूसीसी लागू करने का वादा किया है.

बीजेपी गुजरात में कभी भी 'समान नागरिक संहिता' लागू नहीं करेगी: राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि आप गुजरात के लोगों के 'आर्थिक उत्थान के लिए मॉडल' लेकर आई है.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में कभी भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू नहीं करेगी. आप ने उसके चुनावी वादे को झूठा करार दिया. भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य में सत्ता बरकरार रखने पर समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया गया है. इस पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

गुजरात के लिए आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने समान नागरिक संहिता लागू करने के भाजपा के वादे के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, "भाजपा ने 27 साल तक गुजरात पर शासन किया है. दो दशकों से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद भी वह वादे कर रही है. अगर यह वास्तव में उनका इरादा था, तो उन्होंने इसे बहुत पहले लागू कर दिया होता."

राज्यसभा सदस्य ने पूछा उन्होंने इसे लागू क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा, 'यह एक झूठा वादा है. भाजपा इसे (समान नागरिक संहिता) कभी लागू नहीं करेगी."

गुजरात सरकार ने 29 अक्टूबर को घोषणा की कि वह यूसीसी को लागू करने के लिए एक समिति बनाएगी. अन्य भाजपा शासित राज्यों, जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने भी यूसीसी लागू करने का वादा किया है.

चड्ढा ने कहा कि न तो भाजपा और न ही कांग्रेस गुजरात चुनाव से पहले असली मुद्दों पर बात कर रही है. उन्होंने कहा कि आप एकमात्र पार्टी है जो गुजरात के लोगों के 'आर्थिक उत्थान के लिए मॉडल' लेकर आई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com