विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

भाजपा पूर्वोत्तर में 25 में से 22 लोकसभा सीट जीतेगी : हिमंता बिस्‍वा सरमा

भाजपा के महिला मोर्चा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्‍वा सरमा ने कहा, ‘‘आज आप जिस पूर्वोत्तर को देख रहे है, 2014 से पहले ऐसा नहीं था. परिवहन क्षेत्र में बदलाव आया है जो आपको अरूणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नजर आ सकता है.’’

भाजपा पूर्वोत्तर में 25 में से 22 लोकसभा सीट जीतेगी : हिमंता बिस्‍वा सरमा
सरमा ने कहा कि इस क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं और ‘पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो गया है. (फाइल)
गुवाहाटी :

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने रविवार को विश्वास जताया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य के बदौलत अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्वोत्तर की 25 में से 22 सीटें जीतेगी. सरमा ने यह भी कहा कि महिलाओं के फायदे के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ निचले स्तर तक पहुंचे हैं. उन्होंने दावा किया कि‘‘ कांग्रेस के शासनकाल में ऐसा नहीं हुआ.''

भाजपा के महिला मोर्चा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा, ‘‘आज आप जिस पूर्वोत्तर को देख रहे है, 2014 से पहले ऐसा नहीं था. परिवहन क्षेत्र में बदलाव आया है जो आपको अरूणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नजर आ सकता है.''

बैठक के समापन दिवस पर सरमा ने कहा, ‘‘मणिपुर में कुछ खास घटनाएं हो रही हैं लेकिन फिर भी चीजों की कमी नहीं है, क्योंकि हमारे पास विभिन्न स्थानों से राष्ट्रीय राजमार्ग कनेक्टिविटी है.''

वह मणिपुर की जातीय हिंसा का जिक्र कर रहे थे. मई के प्रारंभ से हिंसा में 160 से अधिक लोगों की जान गई है तथा सैंकडों अन्य बेघर हो गये हैं. 

सरमा ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है तथा इस क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं एवं ‘पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो गया है.'

उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र के लोग ‘देश के अन्य हिस्सों में जातीय भेदभाव का अब सामना नहीं करते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पक्का कह सकता हूं कि पूर्वोत्तर की 25 में 22 सीट हम जीतेंगे. मुझसे कहा गया कि इतने विश्वास मैं कैसे यह कह सकता हूं जब मणिपुर में तनाव है.''

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं इतने विश्वास से इसलिए कह सकता हूं कि क्योंकि बदलाव ऐतिहासिक है. हम हर घर तक पहुंच पाये हैं.''

ये भी पढ़ें :

* जब तक सूरज-चांद रहेगा देश भारत नाम से जाना जाएगा : हिमंता बिस्वा सरमा
* DMK से नाता नहीं तोड़ा तो कांग्रेस 'हिंदू विरोधी' साबित हो जाएगी : हिमंता बिस्‍वा सरमा
* मणिपुर में सेना उतारने के राहुल गांधी के बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा का पलटवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्ट्र : लातूर के हॉस्टल के खाने में मिली छिपकली, 50 छात्राएं बीमार
भाजपा पूर्वोत्तर में 25 में से 22 लोकसभा सीट जीतेगी : हिमंता बिस्‍वा सरमा
हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी को झटका, हाईकोर्ट ने धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी का दिया आदेश
Next Article
हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी को झटका, हाईकोर्ट ने धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी का दिया आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com