
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब 'मोदी@20' पर और सत्र आयोजित करने की योजना बना रही है. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि यह किताब 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' ('Modi@20: Dreams Meet Delivery') प्रख्यात बुद्धिजीवियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर लिखे गए अध्यायों का संकलन है. इसका लोकार्पण इसी साल मई में किया गया. इस किताब पर कार्यक्रमों के राज्य संयोजक तथा भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा, 'हम राजस्थान में 36 कार्यक्रम पहले ही आयोजित कर चुके हैं. हमने पहले 50 कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन (लोगों की शानदार) प्रतिक्रिया को देखते हुए अब हम 80-100 कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं.'
पार्टी राज्य में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव से पहले हर जिले में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को प्रचारित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को एक मंच के रूप में उपयोग कर रही है.
देवनानी ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो कार्यक्रम राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे. उन्होंने कहा, 'कार्यक्रमों का प्रभाव उत्साहजनक रहा है. हमें युवाओं, बुद्धिजीवियों और पेशेवरों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं