विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

बीजेपी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा - पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पी. चिदंबरम से ‘‘ट्यूशन’’ लेना चाहिए

राहुल गांधी पर तंज करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज ‘‘बट्टे खाते में डालने'' और ‘‘माफ करने'' के बीच अंतर समझने के लिये पूर्व वित्त मंत्री और अपनी पार्टी के सहयोगी पी चिदंबरम से ‘‘ट्यूशन'' लेना चाहिए.

बीजेपी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा - पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पी. चिदंबरम से ‘‘ट्यूशन’’ लेना चाहिए
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए.
नई दिल्ली:

राहुल गांधी पर तंज करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज ‘‘बट्टे खाते में डालने'' और ‘‘माफ करने'' के बीच अंतर समझने के लिये पूर्व वित्त मंत्री और अपनी पार्टी के सहयोगी पी चिदंबरम से ‘‘ट्यूशन'' लेना चाहिए. भाजपा ने जोर दे कर कहा कि मोदी सरकार ने किसी का ऋण माफ नहीं किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी को कर्ज ‘बट्टे खाते में डालने' और ‘माफ करने' के बीच अंतर समझने के लिये पी चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए.''

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘बट्टा खाता में डालना लेखांकन की एक सामान्य प्रक्रिया है और इससे चूककर्ता के खिलाफ वसूली या कार्रवाई पर रोक नहीं लगती है.''उन्होंने जोर देकर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसी का भी ऋण माफ नहीं किया है. गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई, बैंक ऋण चूककर्ताओं की सूची का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने संसद में एक सवाल में सरकार से बैंक घोटालेबाजों के नाम पूछे थे लेकिन उन्हें जवाब नहीं दिया गया.

राहुल ने ट्वीट किया था ‘‘संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चूककर्ताओं के नाम बताइए. वित्त मंत्री ने जवाब नहीं दिया. अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के कई ''मित्रों'' के नाम इस सूची में डाले हैं. ''

राहुल ने वित्त मंत्री को बनाया था निशाना, ट्वीट कर निर्मला सीतारमण ने घेरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com