
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद और प्रसिद्ध लेखक शशि थरूर ने भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी (India Vaccine Diplomacy) की तारीफ की. इस बीच बीजेपी को डर है कि इससे कांग्रेस को कहीं मिर्ची न लग जाए. दरअसल भारत की 'वैक्सीन मैत्री' (Shashi Tharoor Praise Vaccine Maitry ) पहल की की सराहना करते हुए शशि थरूर ने लिखा था कि इस पहल से भारत की ग्लोबल सॉफ्ट पावर मजबूत हुई और देश एक जवाबदेह वैश्विक नेता के रूप में उभरकर सामने आया.
शशि थरूर ने की 'वैक्सीन मैत्री' पहल की तारीफ
शशि थरूर के मोदी सरकार के लिए तारीफ भरे शब्दों के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस उन्हें बर्खास्त नहीं करेगी, बल्कि एक बार फिर राष्ट्र नीति को राज नीति से ऊपर और देश के हित को पारिवारिक हित से ऊपर रखेगी.
After hailing Modi Govt for it's spectacular foreign policy vis a vis Ukraine Russia , silencing EVM & Election Commision sceptics now Dr Tharoor has penned a superb piece on India's Vaccine Maitri - vaccine diplomacy - Hope Congress will not sack him but for once will put… pic.twitter.com/3GacpaRN2Z
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 31, 2025
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन-रूस मामले में मोदी सरकार की शानदार विदेश नीति की सराहना करने और ईवीएम और चुनाव आयोग पर संदेह करने वालों को चुप कराने के बाद अब शशि थरूर ने भारत की वैक्सीन मैत्री पहल की तारीफ की है. लेकिन दुख की बात ये है कि राहुल बाबा भारत से लड़ना चाहते हैं और मोदी विरोध के चक्कर में देश विरोध करना चाहते हैं.
मोदी सरकार के फिर मुरीद हुए शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने लेख में कहा है कि अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता का भारत ने बहुत ही प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया. इससे वैश्विक मंच पर उसकी स्थिति और भी मजबूत हुई. 'वैक्सीन मैत्री' पहल के जरिए भारत ने जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही वैश्विक मंचों पर अपनी भूमिका को और भी मजबूत किया.
On the fifth anniversary of the #Covid19 lockdown, I pay tribute to #VaccineMaitri and India's "vaccine diplomacy" in the midst of a global crisis:https://t.co/ACBnry3hVq
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 30, 2025
क्या है 'वैक्सीन मैत्री' पहल?
बता दें कि 'वैक्सीन मैत्री' वही पहल है जिसके तहत भारत ने कोरोना महामारी के समय में अन्य जरूरतमंद देशों को भारी मात्रा में घरेलू वैक्सीन मुहैया करवाई थी.सरकार ने 10 जनवरी 2021 को इस पहल की शुरुआत की थी. वहीं भारत ने कोवैक्स (Covax) पहल के जरिए भी ग्लोबल वैश्विक डिस्ट्रीब्यूशन में अहम भूमिका निभाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं