विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि 25 साल बाद आएंगे ‘अच्छे दिन’, बोली बीजेपी

अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि 25 साल बाद आएंगे ‘अच्छे दिन’, बोली बीजेपी
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: ‘अच्छे दिन’ का वादा पूरे करने में 25 साल लगने संबंधी अमित शाह के कथित बयान को लेकर विपक्ष के हमले के बीच बीजेपी ने मंगलवार को इससे संबंधित रिपोर्ट को ‘निराधार’ बताया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने भारत को उसका ‘प्राचीन गौरव’ फिर से हासिल कराने में 25 वर्ष लगने की बात कही थी।

बीजेपी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘शाह ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोका है और महंगाई को कम किया है। उन्होंने कहा था कि सरकार पांच वर्षों में भ्रष्टाचार समाप्त करने और कई नौकरियां पैदा करने के लिए काम कर रही है लेकिन भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने का सपना पूरा होने में 25 वर्ष लगेंगे।’

एक मीडिया रिपोर्ट ने शाह के हवाले से कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कल भोपाल में एक बैठक में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का जो वादा किया है, उसे पूरा करने में 25 वर्ष लगेंगे।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस कथित बयान को लेकर शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके अच्छे दिन आ गए हैं और लोग अपने अच्छे दिनों के बारे में भूल सकते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘यदि बीजेपी ने लोगों को बताया होता कि अच्छे दिन आने में 25 साल लगेंगे तो क्या लोगों ने उसे वोट दिया होता?’ हालांकि शर्मा ने कहा कि शाह ने भारत के अपना प्राचीन गौरव फिर से प्राप्त करने के संदर्भ में यह टिप्पणी की थी।

उन्होंने दावा किया कि रिपोर्ट ‘बीजेपी को बदनाम करने के षडयंत्र’ का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘भारत विश्व का एक नेता हुआ करता था और हमारे अध्यक्ष ने कहा कि भारत को अपना प्राचीन गौरव एवं वैश्विक नेता का दर्जा फिर से हासिल करने में 25 वर्ष लगेंगे।’ शाह ने कभी नहीं कहा कि बीजेपी सरकार को ‘अच्छे दिन’ लाने में 25 वर्ष लगेंगे।

उन्होंने कहा, ‘यह एक निराधार रिपोर्ट है और बीजेपी को बदनाम करने के बड़े षड़यंत्र का हिस्सा है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी अध्‍यक्ष, अच्‍छे दिन, पीएम मोदी, अच्‍छे दिन का वादा, Amit Shah, BJP President, Achhe Din, PM Modi, BJP, Promise Of Achhe Din
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com