दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में एक बार फिर दरार पड़ती दिख रही है. जब देश की राजधानी दिल्ली के चुनाव सिर पर है, उससे कुछ वक्त पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच, अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे, क्योंकि कांग्रेस उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है.
कांग्रेस और आप पर बीजेपी का हमला
बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "खबरों में बने रहने के लिए आप पार्टी अजीबोगरीब बयान देती रहती है. उनका बयान दिल्ली चुनाव में उनकी हार की स्वीकारोक्ति है...दिल्ली की जनता को याद है कि कैसे छह महीने पहले ही उन्होंने (कांग्रेस और आम आदमी पार्टी) ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ चुनाव लड़ा था. अब यह दिख रहा है कि इन पार्टियों के लोगों के दिलों में एक-दूसरे के लिए क्या है...दोनों में से कोई भी सत्ता में नहीं आएगा..."
दुकान के सभी किरायदार एक दूसरे के खिलाफ
AAP-कांग्रेस के बीच छिड़ी 'जंग' को लेकर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस दुकान (इंडिया गठबंधन) के सभी किरायदार (दल) एक दूसरे के खिलाफ हैं. साथ ही कहा कि ये तथाकथित मोहब्बत की दुकान है. जिस तरह से सीएम आतिशी ने बयान दिया है उससे ये तो पक्का लग रहा है . आप ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. और आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से कांग्रेस पर निशाना साधा है उससे एक बात और साफ हो गई है कि AAP ने चुनाव से पहले कांग्रेस को उसकी हैसियत दिखाई है.
सीएम आतिशी का कांग्रेस को अल्टीमेटम
सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस को अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. आतिशी ने कहा है कि अगर दिए गए समय के अंदर इन नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर करने के लिए अन्य दलों से भी बात करेगी. सीएम आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी से साठगांठ करती दिख रही है.
विपक्षी खेमे में एक बड़ी फूट के संकेत
आम आदमी पार्टी के इस बयान को विपक्षी खेमे में एक बड़ी फूट के तौर पर देखा जा रहा है. गुरुवार को इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को लेकर उनके नेताओं में भारी नाराजगी है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह अब इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरी पार्टियों से भी बातचीत करेगी. हाल ही में संपन्न हुए संसद के शीतकालीन सत्र में भी इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को बदलने की मांग उठी थी. तब ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक की कमान सौंपने की बात की गई थी. लेकिन, अब स्थिति और खराब हो चुकी है. आप ने सीधे-सीधे कांग्रेस को ही ब्लॉक से बाहर करने की बात कही है.
आम आदमी पार्टी का कांग्रेस पर क्या आरोप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है. इंडिया ब्लॉक में समाजवादी पार्टी, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, शिवसेना यूबीटी जैसे कई दल शामिल हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह ब्लॉक के विभिन्न घटक दलों से इस संबंध में चर्चा करेगी.
कांग्रेस नेता के केजरीवाल के खिलाफ बयान
दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अजय माकन ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां की हैं. कांग्रेस के नेताओं के इन्ही बयानों ने आम आदमी पार्टी की नाराजगी बढ़ गई है. अजय माकन ने सीधे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लाशों का अंबार लगा था, अंतिम क्रिया के लिए लंबी लाइन लगी थी, लोग ऑक्सीजन और आईसीयू के लिए तरस रहे थे, उस वक्त अरविन्द केजरीवाल शीश महल पर करोड़ों खर्च कर रहे थे. माकन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 3652 दिन बीतने के बाद जनलोकपाल लागू नहीं किया जबकि जन लोकपाल लागू करने के नाम पर ये लोग सत्ता में आए थे. उन्होंने आप सरकार से प्रश्न किया कि लोकपाल को पंजाब में क्यों लागू नहीं कर रहे वहां तो पूर्ण स्वायत्ता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ईमानदारी का ढोंग करके घोटालों को जाल बुन डाला.
अजय माकन ने क्या कुछ कहा
माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार और उनके कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में 11 वर्षों में राशन कार्ड नहीं बने. 500 करोड़ रुपए अपना चेहरा चमकाने के लिए विज्ञापन पर खर्च करके 2,31,481 घरों के चूल्हे ही बुझा दिए. इतनी बड़ी राशि से इतने लोगों के चूल्हे जल सकते थे. कांग्रेस पार्टी के ऐसे ही बयानों से नाराज आम आदमी पार्टी ने अब इस मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक के अन्य घटक दलों से चर्चा करने का मन बनाया है. पार्टी का कहना है कि अन्य घटक दलों से बातचीत करके कांग्रेस को गठबंधन से बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं