विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2017

गुजरात के बाद मिशन कर्नाटक पर अमित शाह, रविवार को पार्टी नेताओं संग करेंगे बैठक

पार्टी ने एक बयान में बताया कि अपने कर्नाटक प्रवास के दौरान शाह पहले सभी भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

गुजरात के बाद मिशन कर्नाटक पर अमित शाह, रविवार को पार्टी नेताओं संग करेंगे बैठक
कर्नाटक दौरे पर जाएंगे अमित शाह
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक मिशन में जुट गये हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल कर्नाटक के दौरे पर होंगे. बता दें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. 

पार्टी ने एक बयान में बताया कि अपने कर्नाटक प्रवास के दौरान शाह पहले सभी भाजपा सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद उनका सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ विचार-विमर्श करने का कार्यक्रम है. इतना ही नहीं, वह राज्य के कोर समूह के नेताओं, जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

यह भी पढ़ें - अमित शाह बोले, गुजरात-हिमाचल की जीत पीएम मोदी में जनता के भरोसे को दिखाती है...भाषण की 10 बातें  

इस बार के चुनाव में भाजपा कर्नाटक की सत्ता में वापसी के मकसद से पुरजोर कोशिश कर रही है.  कांग्रेस के पास कर्नाटक के रूप में एकमात्र बड़ा राज्य बचा है, जिसे कांग्रेस खोना नहीं चाहती, वहीं भाजपा इस राज्य को हर हाल में जीतना चाहती है. बता दें कि राज्य में अगले साल मई में चुनाव हो सकता है. 

भाजपा ने इस बार बीएस येदियुरप्पा को अपना चेहरा घोषित किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से प्रचार अभियान की कमान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया संभाल रहे हैं.

VIDEO : जयराम ठाकुर सहित 11 मंत्रियों ने ली शपथ (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com