विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2013

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कहा- '2014 होगा हमारा'

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कहा- '2014 होगा हमारा'
नई दिल्ली: बीजेपी ने अपनी कार्यकारिणी में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने का फैसला किया है। 'सुशासन संकल्प बीजेपी विकल्प' के नए नारे के साथ अगला चुनाव जीतने की कोशिश की जाएगी।

राजनाथ सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी कार्यकारिणी की इस बैठक में एक तरह से मुहर लग गई लेकिन सबकी नजरें नरेंद्र मोदी पर टिकी रहीं। खुद राजनाथ सिंह ने भी लगातार तीसरी जीत पर मोदी को बधाई थी और लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

सिंह ने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील की और कहा कि 2014 चुनावों में जीत ही मकसद है।
पार्टी ने यूपीए शासन के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर पूरे देश में संघर्ष का फैसला किया है।

शनिवार से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें आर्थिक और राजनीतिक मुद्दे तय किए जाएंगे साथ ही इस साल होनो वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी आगे की रणनीति तय की जानी है।

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद इस बात पर भी गौर करेगी कि कैसे आर्थिक एवं सुरक्षा के मोर्चे पर यूपीए सरकार की विफलता को लोगों के सामने पेश कर यूपीए से टक्कर ले।

सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन के बाद केंद्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल करने जैसे अहम फैसले किए जा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, आम चुनाव, BJP, Narendra Modi, General Elections, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com