अमित शाह ने कहा कि हाल के चुनावों ने भाजपा के लिए लोगों के समर्थन को दिखाया है.
हैदराबाद: भाजपा (BJP) तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जल्द ही सरकारें बनाएगी, पार्टी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) के दौरान पारित एक प्रस्ताव में यह बात कही है. पार्टी कुछ राज्यों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं, जिनमें घुसना उसने सबसे कठिन पाया है.असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनीतिक संकल्प के प्रस्ताव पर कहा कि अगले 30 से 40 साल में उनकी भाजपा का युग होगा और भारत "विश्व गुरु" बन जाएगा.