विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

केरल, बंगाल, तमिलनाडु में बनाएंगे सरकार: बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संकल्‍प

गृह मंत्री ने कहा कि पिछले चुनावों और उपचुनावों में भाजपा की जीत ने पार्टी के "विकास और प्रदर्शन की राजनीति" के लिए लोगों की स्वीकृति को रेखांकित किया है.

केरल, बंगाल, तमिलनाडु में बनाएंगे सरकार: बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संकल्‍प
अमित शाह ने कहा कि हाल के चुनावों ने भाजपा के लिए लोगों के समर्थन को दिखाया है.
हैदराबाद:

भाजपा (BJP) तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जल्द ही सरकारें बनाएगी, पार्टी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) के दौरान पारित एक प्रस्ताव में यह बात कही है. पार्टी कुछ राज्यों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं, जिनमें घुसना उसने सबसे कठिन पाया है.असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनीतिक संकल्‍प के प्रस्‍ताव पर कहा कि अगले 30 से 40 साल में उनकी भाजपा का युग होगा और भारत "विश्व गुरु" बन जाएगा. 

पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हत्याओं पर शाह ने कहा कि "तुष्टिकरण की राजनीति" समाप्त होने के बाद सांप्रदायिकता समाप्त हो जाएगी. 

गृह मंत्री ने कहा कि पिछले चुनावों और उपचुनावों में भाजपा की जीत ने पार्टी के विकास और प्रदर्शन की राजनीति के लिए लोगों की स्वीकृति को रेखांकित किया है. साथ ही परिवार का शासन, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त करने का आह्वान किया.

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन समाप्त करेगी और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सहित अन्य राज्यों में भी सत्ता में आएगी. 

इसके साथ ही बैठक में शाह ने हाल ही में 2002 के गुजरात दंगों के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को "ऐतिहासिक" बताया, जिसमें जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी गई थी. भाजपा नेता ने कहा कि दंगों में अपनी कथित भूमिका को लेकर जांच का सामना करते हुए पीएम मोदी ने चुप्पी साध ली और भगवान शिव की तरह जहर पीकर संविधान में अपना विश्वास बनाए रखा.

ये भी पढ़ेंः

* जीतीं, तो 15वीं राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू - जानें, भारत के अब तक के राष्ट्रपतियों से जुड़ी रोचक और अनजानी बातें
* हैदराबाद बैठक में जब UP BJP चीफ पेश कर रहे थे रिपोर्ट, PM ने दी पसमांदा मुस्लिमों को लेकर बड़ी सलाह
* एकनाथ शिंदे गुट के राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर, उद्धव खेमे के हाथ लगी निराशा

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में द्रोपदी मुर्मू के चुनाव अभियान पर चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com