विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

BJP राष्ट्रीय परिषद की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा पेश कर सकते हैं PM मोदी

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. इन प्रस्तावों में से एक राजनीतिक प्रस्ताव हो सकता है और दूसरा अर्थव्यवस्था, सामाजिक और राम मंदिर से जुड़े मुद्दों का प्रस्ताव हो सकता है. 

BJP राष्ट्रीय परिषद की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा पेश कर सकते हैं PM मोदी
बीजेपी के 11,000 सदस्य इस मीटिंग में शामिल होने वाले हैं.
नई दिल्ली:

आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी 370 सीटें सुरक्षित करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. ऐसे में बीजेपी सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध रणनीति के तहत, भारतीय जनता पार्टी ने 17 और 18 फरवरी को भारत मंडपम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें 11,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. ये सभी अधिकारी राष्ट्री और राज्य स्तर के पदाधिकारी हैं. 

17 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक निर्धारित की गई है, जिसमें संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. यह मीटिंग 17 फरवरी को सुबह 9.30 बजे शुरू होगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे और बैठक शुरू होगी.

बीजेपी के 11,000 सदस्य इस मीटिंग में शामिल होने वाले हैं. सम्मेलन 18 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के समापन या समापन भाषण के साथ समाप्त होगा. सम्मेलन में सभी मोर्चा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायत के महासचिवों, संयोजकों, अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारी, देशभर के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, अनुशासन समिति, वित्त समिति, राज्यों के मुख्य प्रवक्ता, दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर से मीडिया सेल के संयोजकों और आईटी सेल के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. 

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. इन प्रस्तावों में से एक राजनीतिक प्रस्ताव हो सकता है और दूसरा अर्थव्यवस्था, सामाजिक और राम मंदिर से जुड़े मुद्दों का प्रस्ताव हो सकता है. 

इन प्रस्तावों में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, महिला आरक्षण, ज्ञान सूत्र यानी गरीबों, युवाओं, किसानों (Farmers) और महिलाओं (Women) के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम शामिल हैं. चंद्रयान मिशन समेत इसरो की तमाम सफलताएं भी इसका हिस्सा हैं. 

प्रस्ताव में कई बड़ी उपलब्धियों का जिक्र किया जा सकता है, जिनमें कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदम और रक्षा क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियां शामिल हैं. इसमें COVID-19 वैक्सीन और स्वदेशी विमान तेजस भी शामिल हैं. इस बीच दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
BJP राष्ट्रीय परिषद की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा पेश कर सकते हैं PM मोदी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com