उत्तर पूर्व मुम्बई से सांसद मनोज कोटक (Manoj Kotak) ने मांग की है कि दूसरे राज्यों से मुम्बई आनेवाले यात्रियों को कोविड-19 रिपोर्ट (Corona-19) दिखाने अनिवार्य बनाए जाने संबंधी नियम को खत्म किया जाए. उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में यह मांग की और केंद्र सरकार से इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार को निर्देश देने की मांग की. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मनोज कोटक ने कहा कि कोरोना रिपोर्ट दिखाने का नियम किसी और राज्य में नही है तो फिर महाराष्ट्र में यह नियम क्यों? उन्होंने कहा कि इस तरह के नियम से महाराष्ट्र राज्य में आने वाले यात्रियों का समय तो बर्बाद होता ही है,साथ ही व्यापार में भी काफी असर पड़ता है.
कनाडा में कोरोना वैक्सीनेशन में मदद करेगा भारत
उन्होंने लोकसभा में महाराष्ट्र सरकार के इस नियम को तुरंत प्रभाव से खत्म कराने के लिए निर्देश जारी करने के लिये कहा ताकि मुम्बई और महाराष्ट्र आने वाले अन्य राज्य के यात्रियों को राहत प्रदान है. गौरतलब है कि राजस्थान, दिल्ली, गोवा और गुजरात के बाद अब केरल से महाराष्ट्र आने वाले लोगों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने का निर्देश आज ही महाराष्ट्र सरकार ने दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं