विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

यूपी : भाजपा विधायक संगीत सोम हैं हाईस्कूल फेल!

यूपी : भाजपा विधायक संगीत सोम हैं हाईस्कूल फेल!
बीजेपी विधायक संगीत सोम की फाइल फोटो
लखनऊ: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फर्जी डिग्री विवाद में फंसे नेताओं की सूची में एक और नाम जुड़ गया है। यह नाम मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम पर आरोप लगा है कि वह हाईस्कूल फेल हैं, मगर हलफनामे में खुद को स्नातक बताया है।

सोम दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे, मौजूदा केंद्र सरकार ने विपक्ष के विरोध के बावजूद अपने प्रिय विधायक को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी तथा मानव संसाधन राज्यमंत्री रमाशंकर कठेरिया की डिग्री का विवाद अभी सुलझा नहीं है, अब संगीत सोम पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी मार्कशीट के आधार पर स्नातक (बीए) की पढ़ाई की।

गौतमबुद्धनगर (नोएडा) निवासी देवेंद्र मुखिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के साथ ही मेरठ के जिलाधिकारी से सोम की लिखित शिकायत की है, और भी दस्तावेजों के साथ।

अपनी शिकायत में मुखिया ने कहा है कि मेरठ के के.के. जैन इंटर कॉलेज के रिकॉर्ड के मुताबिक सोम हाईस्कूल फेल हैं, मगर चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय दिए हलफनामे में उन्होंने खुद को स्नातक बताया है।

मुखिया ने शिकायत के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य का एक पत्र लगाया है, जिसके मुताबिक 1993-94 में हाईस्कूल फेल होने के बाद संगीत सोम ने यहां से स्थानानंतरण सर्टिफिकेट (टीसी) ले ली। इसके बाद उनकी पढ़ाई का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है।

मुखिया का आरोप है की चुनाव के शपथपत्र में उन्होंने गलत बयानी की है। मुखिया की मांग है कि संगीत सोम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इधर, संगीत सोम ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है। उनके खिलाफ शिकायत मेरठ के एक सपा नेता के इशारे पर की जा रही है। सोम ने कहा, 'शिकायतकर्ता देवेंद्र मुखिया नोएडा के बिसरख थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यह सब जानबूझकर मुझे परेशान करने के लिए किया जा रहा है।'

संगीत सोम को जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता तारिक अनवर तथा सपा नेता नरेश अग्रवाल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि 'एक दंगाई को जेड प्लस सुरक्षा' मुहैया कराना केंद्र की भाजपा सरकार में ही संभव है। सांप्रदायिकता को लेकर प्रधाममंत्री की कथनी और करनी में भारी अंतर है।

वहीं, कांग्रेस की नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जिसे जेल में होना चाहिए था, वह जेड प्लस सुरक्षा लेकर घूम रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगीम सोम, बीजेपी विधायक, फर्जी डिग्री, हाईस्‍कूल फेल, Sangeet Som, BJP MLA, Fake Degree, High School Fail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com