विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

BJP ने गुजरात की मोरबी सीट जीती, जहां दर्दनाक पुल हादसे में गई थी 130 से ज़्यादा की जान

मोरबी में BJP आगे, जहां कुछ ही दिन पहले हुआ था दर्दनाक पुल हादसा

BJP ने गुजरात की मोरबी सीट जीती, जहां दर्दनाक पुल हादसे में गई थी 130 से ज़्यादा की जान
मोरबी ‘झूला पुल’ 30 अक्टूबर को ढह गया था, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी. 

गुजरात विधानसभा चुनाव को नतीजे बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही दर्दनाक पुल हादसे का शिकार हुए मोरबी में भारतीय जनता पार्टी के कांतिलाल अमृत्या शिवलाल जीत गए हैं. मोरबी निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम बताते हैं कि कांतिलाल अमृत्या शिवलाल को 113701 मत प्राप्त हुए और उन्हें 59.21 मतप्रतिशत मिला. जबकि इस सीट पर कांग्रेस की जयंती पटेल को 52121 वोट मिले हैं.  गौरतलब है कि ब्रिटिश काल का मोरबी ‘झूला पुल' 30 अक्टूबर को ढह गया था, जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी देखें :-  LIVE Results Gujarat: कौन आगे, कौन पीछे

भाजपा के कांतिभाई अमृत्या पांच बार के विधायक हैं और वो एक ऐसी विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं जो पुल हादसे के बाद राष्ट्रीय मीडिया के नज़रों में आई थी. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन पर नियम तोड़ कर एक प्राइवेट कंपनी को पुल की मरम्मत का ठेका देने के आरोप लगे थे.   

यह भी देखें :-  LIVE Results Himachal Pradesh: कौन आगे, कौन पीछे

पुल हादसे के बाद कांतिलाल अमृत्या का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वो नदी में घुस कर बचाव अभियान में मदद की कोशिश करते नज़र आ रहे थे.  इस सीट पर कांग्रेस ने जयंती पटेल और आम आदमी पार्टी ने पंकज रनसारिया को कांतिलाल के मुकाबले में उतारा था. पंकज रनसारिया को 17261 वोट मिले.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com