नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नागपुर:
भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने आज कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बिहार चुनाव में पार्टी के असंतोषजनक प्रदर्शन के लिए पार्टी के वयोवृद्ध नेताओं की ओर से उठाए गए मुद्दों पर उनसे बातचीत कर रहा है और इससे इनकार किया कि उन्होंने उन सबके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का सुझाव दिया था।
गडकरी ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित पार्टी के बुजुर्ग नेता हमारे लिए बेहद सम्मानित नेता हैं और ना तो मैंने और ना ही पार्टी के किसी अन्य पदाधिकारी ने उनके प्रति असम्मान जाहिर किया।
उनको स्पष्टीकरण देने के लिए किसी के तरफ से सुझाव देने का सवाल ही नहीं उठता और ना ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मीडिया के एक हिस्से में आयी खबर से मैं सकते में आ गया। खबरों में कहा गया है कि मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उन सबके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का सुझाव दिया। यह पूरी तरह गलत और भ्रामक है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी भिन्न मत रखने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई किए जाने के खिलाफ हैं।
गडकरी ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित पार्टी के बुजुर्ग नेता हमारे लिए बेहद सम्मानित नेता हैं और ना तो मैंने और ना ही पार्टी के किसी अन्य पदाधिकारी ने उनके प्रति असम्मान जाहिर किया।
उनको स्पष्टीकरण देने के लिए किसी के तरफ से सुझाव देने का सवाल ही नहीं उठता और ना ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मीडिया के एक हिस्से में आयी खबर से मैं सकते में आ गया। खबरों में कहा गया है कि मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को उन सबके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का सुझाव दिया। यह पूरी तरह गलत और भ्रामक है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी भिन्न मत रखने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई किए जाने के खिलाफ हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नितिन गडकरी, बिहार में हार, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, Nitin Gadkari, Defeat In Bihar, Lal Krishna Advani, Murli Anohar Joshi