विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच पुल का काम करें भाजपा नेता : पीएम नरेंद्र मोदी

सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच पुल का काम करें भाजपा नेता : पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्‍ली में आज से शुरू हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए खुले मन से काम करना होगा। पार्टी का संगठन मज़बूत होगा तो सरकार मज़बूत होगी। लिहाजा, पार्टी नेता सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस का काम करें।'

बीजेपी के पदाधिकारियों को 30 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि 'पार्टी और सरकार के काम के लिए सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करें। कार्यकर्ताओं के सुझावों को सरकार तक पहुंचाने का ज़िम्मेदारी पार्टी नेताओं की है। पीएम ने कहा कि बजट पर पदाधिकारियों से 42 सुझाव मिले, जिनमें 38 शामिल किए गए।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि 'वो सोशल मीडिया के ज़रिए सरकार की बात लोगों तक पहुंचाएं।'

वहीं, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में कहा कि 'देश की आलोचना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' शाह ने जेएनयू मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा 'भारत माता की जय का जो नारा बीजेपी और आरएसएस से भी पहले का है उस पर विवाद क्यों है?' उन्होंने कहा कि 'अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश की आलोचना बर्दाश्त नहीं होगी।'

बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पांच राज्यों के चुनाव मज़बूती से लड़ने को कहा गया। हालांकि जोड़-तोड़ से अरुणाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त बनाने के आरोपों को पार्टी ने नकार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, भाजपा राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, BJP, PM Narendra Modi, Amit Shah, BJP National Executive Meet Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com