विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2020

राम मंदिर से लेकर राजस्थान की राजनीतिक तक, उमा भारती ने NDTV के सवालों के दिए जवाब

राम मंदिर से लंबे वक्ते से जुड़ी रहीं और BJP की कद्दावर नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले NDTV से बात की.

राम मंदिर से लेकर राजस्थान की राजनीतिक तक, उमा भारती ने NDTV के सवालों के दिए जवाब
Uma Bharti ने ndtv से की खासबातचीत
नई दिल्ली:

राम मंदिर से लंबे वक्ते से जुड़ी रहीं और BJP की कद्दावर नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने राम भूमिपूजन (Ram Janmabhoomi) से पहले NDTV से बात की. शिलान्यास के दिन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेरे सामने 5 हजार जिंदगियों के बजाय सिर्फ इस मौके को चुनने का मौका दिया जाए तो मैं सिर्फ इसी मौकों को जीना पसंद करुंगी. 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पूजन के आमंत्रण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ किया कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मुझे कार्यक्रम में बुलाया जाएगा या नहीं, मेरे लिए महत्वपूर्ण है मोदी जी का वहां होना और राम मंदिर का शिलान्यास करना. इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर पर सवाल उठाने को लेकर शरद पवार (Sharad Pawar) व कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा.

Read Also: शिवराज सिंह के Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने पर बोलीं उमा भारती, उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना

राममंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि शरद पवार (Sharad Pawar) को मैं लंबे वक्त से जानती हूं और उनके इस बयान से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि शरद पवार का बैकग्राउंड कांग्रेस है और देश जानता है कि कांग्रेस ने किस तरह से देश को धर्म के आधार पर बांट दिया. उमा भारती ने कहा कि देश के किसी भी काम पर राम मंदिर शिलान्यास का प्रभाव नहीं पड़ेगा. पीएम मोदी दिन भर काम करते हैं. वह चाहें हवाई जहाज से लेकर कार तक में काम करते हैं और देश के किसी भी काम पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. उमा भारती ने कहा कि मैं कभी नही कहूंगी कि राजीव गांधी जी का राम मंदिर में कोई योगदान नहीं है. लेकिन इसी कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट ने एक हलफनामा दिया था. 

जन्मभूमि की तारीख को लेकर पैदा हुए विवाद पर उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में वैष्णव संप्रदाय का गढ़ है. इस बारे में स्वारुपानंद जी और नृत्यगोपाल दास आपस में बात कर सकते हैं. मैं मूहूर्त के मामले में विशेषज्ञ नहीं हूं. मैंने तो सुना है तो राम का नाम लो तो सभी दिशाओं में मंगल हो जाता है. उन्होंने कहा कि मैं स्वरूपानंद पर टिप्पणी करने के लिए मैं बहुत छोटी हूं. 

Read Also: हमने कांग्रेस से देश को बचाया, अब नेहरू-गांधी फैमिली से कांग्रेस को बचाने की जरूरत :उमा भारती

मध्य प्रदेश कैबिनेट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में लाए नहीं गए हैं वह खुद आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी युवा और दबंग नेताओं को आगे नहीं बढ़ने देते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ईर्ष्या की वजह से कांग्रेस गर्त में जा रही है. कांग्रेस को आत्मनिरिक्षण करने की जरूरत है. राजस्थान की राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सचिन पायलट क्या चाहते हैं और क्या नहीं हमें तो यह नहीं पता लेकिन अगर वह आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा हमारी पार्टी में आने वाले लोगों को हमारी विचारधारा के बारे में पता है. अगर क्षमतावान लोग बीजेपी में आने चाहते हैं तो उन्हें उनकी क्षमता के अनुरुप पद दिया जाएगा.  

Read Also: राममंदिर मामले में शरद पवार पर बिफरीं उमा भारती, कहा-बयान पीएम मोदी नहीं, भगवान राम के खिलाफ.. 

शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अनिल भदौरिया के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से सभी उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि शिवराज चौहान जल्द ही कोरोना को मात देकर वापस लौटेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: