पश्चिम बंगाल में तृणमूल और बीजेपी के बीच राजनीतिक तकरार जारी है। इस बार एक बीजेपी नेता ने तृणमूल कांग्रेस के लोगों को धमकाते हुए हाथ काटने तक की धमकी दे डाली। बीजेपी नेता दूध कुमार मंडल ने कहा कि वह तृणमूल के कार्यकर्ताओं को सावधान करना चाहते हैं। अगर तृणमूल के लोग उन्हें रोकेंगे तो वे उनके हाथ काट देंगे। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पार्टी के नेता अनुव्रत मंडल ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं के हाथ लोहे के हैं और इन्हें कोई काट नहीं सकता है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी के बीरभूम से जिला अध्यक्ष दूध कुमार मंडल ने कहा, मैं तृणमूल के लड़कों से कहना चाहूंगा कि हमारे ऊपर हाथ न डालें, हमें परेशान न करें। ऐसा करने पर बीजेपी के लड़के उनके हाथ काट डालेंगे। हम अशांति नहीं चाहते हैं, लेकिन कोई हमें परेशान करे और हम खड़े होकर देखते रहें, ऐसा भी नहीं हो सकता है।
तृणमूल कांग्रेस ने इस धमकी का जवाब सधे अंदाज़ में दिया है। वीरभूम से तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुव्रतो मंडल ने कहा, तृणमूल के लोहे के हाथ हैं। उनको कोई काट नहीं सकता। तृणमूल भद्र लोगों की पार्टी है। बीजेपी मारपीट चाहती है, हम मारपीट नहीं चाहते हैं। इसका फैसला बीरभूम की जनता करेगी।
दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच राज्य के कई हिस्सों में मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं