विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

"आज के MP, MLA में नहीं है जिगरा, छूते हैं अधिकारियों के पैर" : BJP सांसद

गोंडा के कैसरगंज से सांसद सिंह ने कहा,''पहले नेता आंदोलनों,विद्यार्थी परिषद और छात्र राजनीति से तप कर उच्च पदों पर चुन कर आते थे. लेकिन अब वह सब बंद हो गया है. अब ऐसे नेताओं की संख्या भी काफी कम हो गई है. अब नेता केवल पदेन आने लगे है. पदेन आकर नेता विधायक तो बन जाते है. लेकिन उनमें अंदर जिगरा नहीं आ पाया है. पदेन आकर नेता सांसद भी बन गए, लेकिन उनकी सर कहने की आदत नहीं गई.

"आज के MP, MLA में नहीं है जिगरा, छूते हैं अधिकारियों के पैर" : BJP सांसद
बीजेपी नेता ने कहा कि आज के सांसद-विधायक अधिकारियों के ऑफिस में उनके पैर छू रहे हैं.
बाराबंकी:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को सांसदों-विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि बनने के बाद भी नेताओं की अधिकारियों को ‘सर' कहने की आदत नहीं जा रही है एवं वे उनके पैर छू रहे हैं. गोंडा के कैसरगंज से सांसद सिंह ने कहा,''पहले नेता आंदोलनों,विद्यार्थी परिषद और छात्र राजनीति से तप कर उच्च पदों पर चुन कर आते थे. लेकिन अब वह सब बंद हो गया है. अब ऐसे नेताओं की संख्या भी काफी कम हो गई है. अब नेता केवल पदेन आने लगे है. पदेन आकर नेता विधायक तो बन जाते है. लेकिन उनमें अंदर जिगरा नहीं आ पाया है. पदेन आकर नेता सांसद भी बन गए, लेकिन उनकी सर कहने की आदत नहीं गई. आज के सांसद और विधायक अधिकारियों के ऑफिस में उनके पैर छू रहे हैं.''

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के भाई एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करने पहुंचे वाले सांसद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके पास एक शख्स आया और उसने कहा कि वह विधायकी का चुनाव लड़ना चाहता है. इस पर उन्होंने उससे पूछा कि कोई एक काम बताइये जिससे जनता आपके ऊपर विश्वास करती हो.

VIDEO: इंडिगो फ्लाइट के इंजन में टेकऑफ से ठीक पहले लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com